श्रीलंका पर क्लीनस्वीप से भारत को मिलेगा यह फायदा

शनिवार, 9 दिसंबर 2017 (15:00 IST)
दुबई। भारतीय टीम रविवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू होने वाली वनडे सीरीज में 3-0 से जीत का लक्ष्य बनाए होगी, क्योंकि इसकी बदौलत वह आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका को शीर्ष से हटाकर पहला स्थान हासिल कर सकती है।
 
भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में शीर्ष पर है। उसके वनडे रैंकिंग में 120 अंक हैं। वह दक्षिण अफ्रीका से केवल 1 अंक से पीछे है और अगर वह रविवार को धर्मशाला में पहला मैच जीत लेती है तो वह उससे आगे हो जाएगी।
 
भारत अगर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना लेता है तो वह दक्षिण अफ्रीका पर दशमलव की अंक की बढ़त से 121 अंक पर पहुंच जाएगा, लेकिन इसके लिए उसे मोहाली में 13 और विशाखापट्टनम में 17 दिसंबर को होने वाले अगले मैचों में जीत दर्ज करनी पड़ेगी।
 
श्रीलंकाई टीम 83 अंक लेकर 8वें स्थान पर है। भारत अगर वनडे सीरीज में 2-1 से जीतता है तो उसके 119 अंक हो जाएंगे, वहीं 8वीं रैंकिंग की टीम अगर 0-3 से हार जाती है तो भी उसके इतने ही 83 अंक रहेंगे। लेकिन अगर वह 3-0 से जीत जाती है तो उसके 87 अंक हो जाएंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी