चैंपियन्स ट्रॉफी खेलने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी भारतीय टीम

WD Sports Desk

शनिवार, 9 नवंबर 2024 (19:02 IST)
अगले साल फरवरी में प्रस्तावित चैंपियंस ट्राफी के लिये भारतीय टीम पड़ोसी देश पाकिस्तान नहीं जायेगी।
विश्वस्त सूत्रों के अनुसार सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुये विदेश मंत्रालय ने भारतीय टीम को पाकिस्तान की यात्रा नहीं करने की सलाह दी है हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

आठ देशों का यह टूर्नामेंट अगले साल 19 फ़रवरी से 9 मार्च के बीच पाकिस्तान में होना निर्धारित है। अब इस टूर्नामेंट के लिए पिछले साल की एशिया कप की तरह हाइब्रिड मॉडल अपनाना पड़ सकता है।

 INDIAN GOVERNMENT DENIES.

- The BCCI has told the ICC it had been advised by the GOI not to send the team to Pakistan for Champions Trophy. (Espncricinfo). pic.twitter.com/KpSio688JA

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 9, 2024

INDIAN GOVERNMENT DENIES.

- The BCCI has told the ICC it had been advised by the GOI not to send the team to Pakistan for Champions Trophy. (Espncricinfo). pic.twitter.com/KpSio688JA

— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 9, 2024
हाइब्रिड मॉडल के अनुसार यह चैंपियनशिप पाकिस्तान के अलावा यूएई अथवा श्रीलंका में खेली जा सकती है।
गौरतलब है कि 2012-13 के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं हुई है। दोनों देशों के बीच आख़िरी टेस्ट 2007 में हुआ था।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी