इस मैदान पर श्रीलंका से डे नाइट टेस्ट मैच खेलेगी टीम इंडिया, बोर्ड ने लगाई मुहर

गुरुवार, 3 फ़रवरी 2022 (16:20 IST)
नई दिल्ली: भारत बेंगलुरू में श्रीलंका के ख़िलाफ़ डे-नाइट टेस्ट खेलने के लिए तैयार है और अब पहले से निर्धारित शेड्यूल के विपरीत शुरुआत में टी20 मैच होंगे। तारीख़ों में अभी भी बदलाव किया जा रहा है, लेकिन ऐसा प्रतीत होता है कि बीसीसीआई श्रीलंका क्रिकेट के अनुरोध पर पहले छोटा प्रारूप खेलने के लिए सहमत हो गया है, ताकि उनके टी20 टीम को आसानी से बबल से बबल स्थानांतरण की अनुमति मिल सके, जो अभी ऑस्ट्रेलिया में एक श्रृंखला खेल रहे हैं।

मोहाली में 100वां टेस्ट खेलेंगे विराट

इस बदलाव का मतलब यह भी है कि विराट कोहली अपना 100 वां टेस्ट बेंगलुरु में नहीं खेलेंगे। इसकी संभावना थी क्योंकि दक्षिण अफ़्रीकी दौरे पर कोहली अपना 99वां टेस्ट खेलकर लौटे थे। वह पीठ की ऐंठन के कारण जोहानसबर्ग में दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे।
Koo App
As India vs Sri Lanka upcoming series schedule has been changed, it is all but certain that Virat Kohli will play his 100th Test Match in Mohali. #indvssl #ViratKohli #Cricket - Dr. Cric Point (@drcricpoint) 3 Feb 2022
पहला टेस्ट अब मोहाली में खेला जाएगा। दौरे के अंत में गुलाबी गेंद से टेस्ट की मेज़बानी करने के लिए एम चिन्नास्वामी स्टेडियम तैयार है, जिसने अब अपनी फ्लड लाइट्स को अपग्रेड कर दिया है। धर्मशाला में पहले दो टी20 मैचों के साथ दौरे की शुरुआत होने की संभावना है। वहीं अंतिम टी20 मैच मोहाली में होगा।

ALSO READ: कपिल और इमरान की तरह करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले इस श्रीलंकाई पेसर ने की संन्यास की घोषणा

उत्तर भारत में अभी भी सर्दी पड़ रही है। कोहरे और भारी ओस के कारण बीसीसीआई मोहाली में डे-नाइट टेस्ट शेड्यूल करने से हिचक रहा है। कर्नाटक क्रिकेट संघ के एक अधिकारी के अनुसार बदलाव का एक अन्य कारण बेंगलुरु से कोलंबो की सीधी कनेक्टिविटी है, जहां से श्रीलंका को बिना कहीं रुके घर जाने में आसानी होगी।

दोनों ही बोर्ड्स के लिए अहम होगी सीरीज

यह सीरीज भारतीय और श्रीलंकाई क्रिकेट दोनों के लिए के लिए काफी खास होने वाली है। टीम इंडिया कई सालों बाद सफेद लिबास में विराट कोहली के कप्तानी बिना खेलेगी हालांकि वह एक बल्लेबाज के तौर पर टीम में संभवत बने रहेंगे। इस सीरीज से भारत को एक नया फुल टाइम कप्तान मिलेगा। अभी तक बोर्ड ने टेस्ट कप्तान की घोषणा नहीं की है।

वहीं श्रीलंका का रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में भारतीय जमीन पर अच्छा नहीं रहा है। लेकिन विश्वटेस्ट चैंपियनशिप  की तालिका में श्रीलंका अब तक अपने सभी मैच जीतकर शीर्ष पर काबिज है। यह श्रीलंका टीम के लिए इस चक्र में अब तक की सबसे बड़ी चुनौती होगी।

गुलाबी गेंद से ऐसा रहा है भारत का रिकॉर्ड

पिंक बॉल टेस्ट की मेज़बानी के लिए बीसीसीआई लंबे समय तक अनिच्छुक थी। पहली बार इस पर उन्होंने विचार किया जब नवंबर 2019 में ईडन गार्डन में बांग्लादेश की मेज़बानी की। पिछले साल फ़रवरी में भारत ने अपने दूसरे पिंक बॉल टेस्ट की मेज़बानी अहमदाबाद में इंग्लैंड की। भारत ने तीन दिन के अंदर दोनों पिंक बॉल टेस्ट को जीत लिए।

हालांकि भारत के बाहर टीम इंडिया ने एडिलेड में गुलाबी गेंद से दिन रात्रि का टेस्ट खेला था जिसमें वह 36 रनों पर ऑल आउट हो गई थी और यह मैच ऑस्ट्रेलिया 8 विकेट से जीत गया था।

इस टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 8 टेस्ट खेले हैं और सारे ही जीते हैं, इस कारण यह टीम गुलाबी गेंद से सबसे सफल मानी जाती है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी