सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (5) के जल्दी आउट होने के बाद हिमांशु (51) और शुभम (57) ने दूसरे विकेट के लिए 86 रन जोड़कर भारत की जीत की नींव रखी। प्रियांक गर्ग 36 और सलमान खान 19 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ग्रुप ए में लगातार दूसरी जीत है जिससे उसके दस अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर है। नेपाल की लगातार दूसरी हार है और वह सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया है। भारत अगला मैच 18 दिसंबर को श्रीलंका अंडर-19 से खेलेगा जिससे ग्रुप में शीर्ष पर रहने वाली टीम का फैसला भी होगा।
श्रीलंका ने आज एक अन्य मैच में मलेशिया को 8 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। उसके दो मैचों में नौ अंक हैं। उधर ग्रुप बी में अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी टीम को 21 रन से हराकर अंतिम चार में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। इस ग्रुप में बांग्लादेश अभी दो मैच जीतकर नौ अंकों के साथ शीर्ष पर है। बांग्लादेश ने आज सिंगापुर को सात विकेट से पराजित किया। (भाषा)