भारत अंडर-19 ने श्रीलंका पर बड़ी जीत से क्लीनस्वीप किया

शुक्रवार, 27 जुलाई 2018 (15:05 IST)
हम्बनटोटा। बाए हाथ के स्पिनर सिद्धार्थ देसाई की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत अंडर-19 ने शुक्रवार को यहां दूसरे युवा टेस्ट क्रिकेट मैच में श्रीलंका अंडर-19 को पारी और 147 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया।
 
 
श्रीलंकाई टीम ने फालोआन के बाद अपनी दूसरी पारी आज सुबह तीन विकेट पर 147 रन से आगे बढ़ाई लेकिन उसकी पूरी टीम 150 रन पर ढेर हो गई। देसाई भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 40 रन देकर चार विकेट लिए जबकि यतिन मंगवानी और आयुष बडोनी ने दो-दो तथा अर्जुन तेंदुलकर और मोहित जांगड़ा ने एक-एक विकेट लिया। 
 
भारत ने पवन शाह की 282 रन की रिकार्ड पारी तथा अथर्व तायडे के 177 रन की मदद से अपनी पहली पारी 8 विकेट पर 613 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। इसके जवाब में श्रीलंका अंडर-19 की टीम 316 रन ही बना पाई थी। 
 
श्रीलंकाई बल्लेबाज दूसरी पारी में भी भारतीय स्पिनरों के सामने जूझते रहे। उसके केवल तीन बल्लेबाज ही 20 रन की संख्या पार कर पाए जिनमें नुवानिदु फर्नांडो ने सर्वाधिक 28 रन बनाए। 
 
भारत अंडर-19 ने कोलंबो में खेला गया पहला युवा टेस्ट मैच भी पारी और 21 रन से जीता था। अब भारतीय टीम 30 जुलाई से दस अगस्त तक श्रीलंका अंडर-19 के खिलाफ पांच युवा एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलेगी। इसका पहला मैच कोलंबो में खेला जाएगा। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी