IND vs AUS : एक दिन में गिरे 17 विकेट, बुमराह के सामने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हुए ढेर

WD Sports Desk

शुक्रवार, 22 नवंबर 2024 (15:38 IST)
India vs Australia Perth Test Stumps : भारत को 150 रन पर समेटने के बाद आस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के पहले टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को अपने सात विकेट सिर्फ 67 रन पर गंवा लिए।
 
आस्ट्रेलियाई टीम अभी भी भारत के पहली पारी के स्कोर से 83 रन पीछे है।
 
पहले दिन का खेल समाप्त होने पर एलेक्स केरी (Alex Carry) 19 और मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।
 
भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने 4, मोहम्मद सिराज ने 2 और हर्षित राणा ने 1 विकेट लिया। 
 
डेब्यूटांट हर्षित राणा ने घातक बॉलीबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) को बोल्ड कर अपने टेस्ट करियर की शानदार शुरुआत की। 


ALSO READ: IND vs AUS : भारत पहली पारी में 150 रनों पर सिमटा, Debut करने वाले Nitish Kumar Reddy रहे Top Scorer

भारत की पहली पारी की बात करें तो, टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले नीतिश रेड्डी (41 रन) और ऋषभ पंत (37) के अलावा कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका और पहले टेस्ट के पहले दिन आस्ट्रेलिया ने टी ब्रेक तक भारत को पहली पारी में 150 रन पर आउट कर दिया था। आज के दिन का कंट्रोवर्सिअल विकेट के एल राहुल का रहा जो सेट नजर आ रहे थे। 

ALSO READ: KL Rahul Out या Not Out? Perth Test में बड़ा हंगामा, ऑस्ट्रेलिया पर लगे आरोप

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी