Gabba Test : बारिश ने भारतीय टीम को बचाया, तीसरा मैच हुआ ड्रॉ

WD Sports Desk

बुधवार, 18 दिसंबर 2024 (11:19 IST)
Gabba Test Draw : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा में तीसरा मैच ड्रॉ हो चूका है और दोनों टीम अब 1-1 की बराबरी पर है। मैच के तीसरे दिन बारिश ने मैच में बहुत परेशान किया लेकिन, परेशानी सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलियाई टीम को ही होगी जो इस मैच को जल्दी से जल्दी खत्म करना चाहती थी। इसी वजह से उन्होंने  89 रन के स्कोर पर इनिंग डिक्लेअर करने का साहसिक फैसला लिया था और भारत को 275 रनों का टारगेट दिया लेकिन जैसे ही केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल बैटिंग करने आए और दोनों ने 8 रन बना, बारिश ने खलल पैदा की और तीसरा मैच ड्रॉ हुआ। भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की उमीदें अभी भी जिंदा हैं और भारतीय टीम इस ड्रॉ से काफी खुश है।  
 
 
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की बात करें तो भारत के लिए एक बार फिर जसप्रीत बुमराह ने 18 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि मोहम्मद सिराज और आकाश दीप को दो दो विकेट मिले।

नाथन मैकस्वीनी (4) और मार्नस लाबुशेन (1) को आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद से छेड़खानी का खामियाजा भुगतना पड़ा जबकि उस्मान ख्वाजा (8) और मिचेल मार्श (2) अच्छी गेंदों पर आउट हुए।
 
आस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस ने अपनी पारी में 2 चौके और 2 छक्के जड़े।
 
इससे पहले बिजली कड़कने और बारिश के कारण पहले सत्र में 24 गेंदें ही डाली जा सकी। गाबा पर भारत की पहली पारी 260 रन पर खत्म होने के साथ ही खराब मौसम की चेतावनी डिजिटल स्कोरबोर्ड पर दिखाई गई।
 
आकाश दीप (31) आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज रहे जो ट्रेविस हेड का शिकार हुए। उन्होंने जसप्रीत बुमराह (नाबाद 10) के साथ आखिरी विकेट के लिए 47 रन जोड़े। दोनों ने चौथे दिन भारत को फॉलोआन से बचाया था।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी