कोलकाता के ईडन गार्डन पर इतिहास बनाने उतरेंगे भारत और बांग्लादेश

गुरुवार, 21 नवंबर 2019 (19:05 IST)
कोलकाता। भारत और बांग्लादेश ईडन गार्डन मैदान पर शुक्रवार को अपना पहला डे-नाइटटेस्ट खेलने उतरेंगे जहां दोनों ही टीमों का मकसद मुकाबले में जीत दर्ज करने से कहीं बढ़कर गुलाबी गेंद से नया इतिहास दर्ज करना होगा।

भारत और बांग्लादेश के बीच शुक्रवार से ईडन गार्डन मैदान पर दो मैचों की सीरीज का दूसरा मैच शुरू होगा जिसे दोनों टीमें पहली बार डे-नाइटप्रारूप में खेलेंगी।

विराट कोहली की कप्तानी वाली मेजबान टीम पहले ही 1-0 से सीरीज में आगे है और अब उसकी निगाहें 'क्लीन स्वीप' पर लगी हैं, जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में उसकी स्थिति और मजबूत कर देगी।

दोनों ही टीमों के लिए हालांकि यह मुकाबला जीत से कहीं बढ़कर अहम हो गया है जो उनके लिए क्रिकेट इतिहास का पहला गुलाबी गेंद मुकाबला है जबकि कई अन्य टीमें पहले ही इस प्रारूप में खेल चुकी हैं।

यह मुकाबला इसलिए भी अहम है क्योंकि इसके लिए जोरोंशोरों से तैयारियां की गई हैं, पूरे शहर भर में ही गुलाबी गेंद से होने वाले इस मुकाबले के लिए पहले से कई कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।

मैच के लिए बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से लेकर भारत के गृहमंत्री अमित शाह और पूर्व दिग्गज क्रिकेटर तक इस मैच में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचेंगे, जिनमें प्रमुख हैं सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले।

ईडन गार्डन मैदान की दीवारें खिलाड़ियों की कलाकृतियों से रंग गई हैं तो मैदान पर सेना के पैराट्रूपर्स खास अंदाज में हवा से मैदान पर पहुंचकर दोनों टीमों के कप्तानों को उनकी पहली गुलाबी गेंद भेंट करेंगे। स्टेडियम में 60 हजार से अधिक दर्शकों के इस मुकाबले को देखने आने की उम्मीद है। Photo courtesy: twitter

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी