पहले वन-डे में भारत की शर्मनाक हार, बांग्लादेश ने 1 विकेट से हराया

रविवार, 4 दिसंबर 2022 (19:19 IST)
मीरपुर। भारत को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा। बांग्लादेश ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की।

बांग्लादेश ने 40वें ओवर में अपना 9वां विकेट 136 रन पर हसन महमूद (0) के रूप में गंवा दिया था लेकिन भारतीय टीम अगले 6 ओवर में अंतिम विकेट नहीं झटक सकी। इसमें मेहदी हसन (39 गेंद, 4 चौके, 2 छक्के) और मुस्तफिजुर रहमान (नाबाद 10 रन) के बीच अंतिम विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी ने अहम भूमिका अदा की।
 
शाकिब (36 रन पर 5 विकेट) के पांच विकेट से बांग्लादेश ने लोकेश राहुल (73) के जुझारू अर्द्धशतक के बावजूद भारत को 41.2 ओवर में 186 रन पर ढेर कर दिया था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 40वें ओवर तक 136 रन पर 9 विकेट झटक लिए थे, वर्ना भारतीय टीम मैच पहले ही गंवा देती।
 
इसके बाद भारत की जीत की उम्मीद जगी थी लेकिन इस मैच में विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने वाले राहुल और अनुभवी शिखर धवन ने कैच टपका दिए, तब बांग्लादेश को जीत के लिए 32 रन की जरूरत थी। वॉशिंगटन सुंदर भी थर्ड मैन पर आसान कैच नहीं लपक सके जिससे मिराज और मुस्तफिजुर ने 46 ओवर में टीम को लक्ष्य तक पहुंचाकर जीत दिलाई।
 
भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज (32 रन देकर 3  विकेट), शार्दुल ठाकुर (21 रन देकर एक विकेट) और सुंदर (17 रन देकर दो विकेट) ने शानदार प्रयास से इस आसान स्कोर को बांग्लादेश के लिये बड़ा कर दिया था।
 
पदार्पण कर रहे कुलदीप सेन ने 37 रन देकर दो विकेट विकेट झटके। दीपक चाहर (32 रन देकर एक विकेट) ने पहली गेंद पर विकेट दिलाया लेकिन अंत में वह इतने प्रभावी नहीं दिखे।
 
इससे पहले शाकिब के अलावा इबादत हुसैन ने भी 47 रन देकर चार विकेट चटकाए जिससे भारतीय टीम 41.2 ओवर में पवेलियन लौट गई।
 
विकेट पर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों दोनों को मदद मिल रही थी, राहुल ने 70 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 73 रन की पारी खेली लेकिन भारत के अन्य बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए जूझना पड़ा। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा (27) और श्रेयस अय्यर (24) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए।
 
टॉस जीतकर बांग्लादेश ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद मुस्तफिजुर रहमान ने पहला ओवर मेडन फेंका। रोहित ने हसन महमूद पर चौके के साथ भारत का बाउंड्री का खाता खोला।
 
बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने चौथे ओवर में ही स्पिनर को गेंद थमा दी। ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने प्रभावी शुरुआत करते हुए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (07) को बोल्ड किया। मेहदी हसन की गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में धवन विकेटों पर खेल गए।
 
रोहित ने महमूद पर डीप स्क्वायर लेग के ऊपर से पारी का पहला छक्का जड़ा। भारतीय कप्तान ने मेहदी हसन पर भी स्वीप से डीप स्क्वायर लेग पर चौका मारा। विराट कोहली ने भी मेहदी हसन की गेंद को बाउंड्री के दर्शन कराए।
 
लिटन ने इसके बाद गेंदबाजी में बदलाव करते हुए अनुभवी शाकिब को गेंद थमाई। शाकिब ने अपने कप्तान को निराश नहीं करते हुए रोहित को बोल्ड कर दिया।
 
दो गेंद के बाद बाएं हाथ के स्पिनर शाकिब की गेंद पर लिटन ने कोहली (9) का शानदार कैच लपककर भारत को तीसरा झटका दिया जिससे 11वें ओवर में भारत का स्कोर तीन विकेट पर 49 रन हो गया।
 
राहुल और श्रेयस ने इसके बाद पारी को संवारने की कोशिश की। इबादत ने हालांकि शॉर्ट पिच गेंद पर श्रेयस को विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम के हाथों कैच कराके चौथे विकेट की 43 रन की साझेदारी का अंत किया।
 
राहुल ने इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर (19) के साथ 60 रन की साझेदारी की। राहुल के अर्धशतक पूरा करने के बाद वाशिंगटन ने शाकिब की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश में इबादत को कैच थमाया।
 
इबादत ने अगले ओवर में शाहबाज अहमद (0) को पवेलियन भेजा जबकि शाकिब ने शारदुल ठाकुर (02) और दीपक चाहर (0) की पारी का अंत किया जिससे भारत का स्कोर 8 विकेट पर 156 रन हो गया।
 
राहुल ने इसके बाद इबादत की शॉर्ट गेंद को फाइन लेग पर अनामुल हक के हाथों में खेला और फिर इस तेज गेंदबाज ने मोहम्मद सिराज (09) को आउट करके भारत की पारी का अंत किया।
बांग्लादेश ने भारत को 1 विकेट से हरा दिया। बांग्लादेश ने भारत को 186 रन पर ढेर कर दिया। बांग्लादेश ने जीत के लक्ष्य को 46 ओवर में ही हासिल कर लिया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी