बांग्लादेश के 24 वर्षीय हसन महमूद, जिन्होंने इस मैच से पहले पहले तीन टेस्ट खेले, ने तीन भारतीय स्टार बल्लेबाजों को परेशान किया और उन्हें आउट करके घरेलू टीम को शुरुआती संकट में डाल दिया। भारत ने लंच तक तीन विकेट 88 रन पर गंवा दिए थे उसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत ने पारी संभाली। पहले सेशन में ड्रामा भी देखने मिला जहां दोनों देशों के विकेटकीपर ऋषभ पंत और लिटन दास के बीच बहस हुई।
हुआ यूं कि भारत की पहली पारी के दौरान 16वें ओवर में बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद बोलिंग कर रहे थे। तस्कीन अहमद ने इस ओवर की तीसरी गेंद यशस्वी जायसवाल को फेंकी और ऋषभ पंत ने उनके साथ मिलकर एक रन चुरा लिया। उसके बाद फील्डर का थ्रो ऋषभ पंत के पैड से लग जाता है जिसकी वजह से गेंद का डायरेक्शन बदल जाता है और बल्लेबाज दूसरे रन के लिए दौड़ लगा लेते हैं। यह देख विकेटकीपर लिटन दास नाखुश होते हैं और ऋषभ पंत से अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कुछ कहते हैं अब ऋषभ पंत भी कहां चुप रहने वाले थे, वो भी लिटन को करारा जवाब देते हैं।
उन दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे ऋषभ पंत लिटन दास से कहते हैं, "मेरे को क्यों मार रहे हो?" इसके जवाब में लिटन कहते हैं, "पैर पर लगा ना, वो तो मारेगा ही... पंत ने फिर जवाब देते हुए कहा कि, मारले मैं भी दो भागूंगा।