England Playing 11 : भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) परिवार में इमरजेंसी के कारण सोमवार को एजबेस्टन में टीम की अभ्यास सत्र का हिस्सा नहीं बने।
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को कहा, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर परिवार में इमरजेंसी के कारण आज 30 जून, सोमवार को एजबेस्टन में इंग्लैंड टेस्ट टीम के अभ्यास सत्र में शामिल नहीं होंगे। उनके कल (मंगलवार) टीम में फिर से शामिल होने की उम्मीद है।
बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, जेमी स्मिथ (विकेट कीपर), क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।