लॉर्डस टेस्ट की दूसरी पारी में जेम्स एंडरसन की गेंद पर मुरली विजय खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। एंडरसन ने पहली पारी में भी शानदार गेंदबाजी की और मुरली विजय को पवेलियन लौटाया था। मुरली विजय का नाम इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड में एक मैच में डबल डक बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में दर्ज हो गया है। मुरली से पहले इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट में 'डबल डक' पंकज रॉय और वीरेंद्र सहवाग ने बनाए थे।
मुरली विजय शू्न्य पर आउट होने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। फारुख इंजीनियर 1975 में वेस्टइंडीज के खिलाफ, वसीम जाफर 2007 में बांग्लादेश के खिलाफ, शिखर धवन 2015 में दक्षिण अफ्रीका में, और अब मुरली विजय 2018 में इस सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच की दोनों पारियों में शून्य पर आउट हो चुके हैं।