इंग्लैंड के 387 रनों के जवाब में भारत 3 विकेट खोकर 145 रनों पर, रोमांचक मोड़ पर लॉर्ड्स टेस्ट

WD Sports Desk

शुक्रवार, 11 जुलाई 2025 (23:35 IST)
ENGvsIND भारत ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (74 रन देकर पांच विकेट) के सुबह के खतरनक स्पैल के बाद शुक्रवार को यहां तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जो रूट के 37वें शतक के बावजूद इंग्लैंड को पहली पारी में 387 रन पर समेटने के बाद स्टंप तक तीन विकेट गंवाकर 145 रन बना लिए।

बुमराह ने इस तरह कपिल देव के विदेशी सरजमीं पर 12 बार पांच विकेट लेने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया और लॉर्ड्स पर ‘ऑनर्स बोर्ड’ पर अपना नाम दर्ज कराया। बुमराह ने इस तरह टेस्ट में 15 बार पांच विकेट लेने का कारनामा दिखाया। उन्होंने पहले टेस्ट की पहली पारी में भी पांच विकेट झटके थे।

स्टंप तक केएल राहुल 53 रन और ऋषभ पंत 16 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे। भारतीय टीम इंग्लैंड से पहली पारी के हिसाब से 242 रन पीछे है।राहुल ने निरंतरता जारी रखते हुए शोएब बशीर की गेंद पर एक रन लेकर 97 गेंद में 50 रन पूरे किए।

भारत ने चाय काल तक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (13 रन) का गंवा दिया था। करूण नायर 40 रन बनाकर आउट हुए जो एक बार फिर अच्छी शुरूआत को लंबी पारी में तब्दील नहीं कर सके। इंग्लैंड ने कप्तान शुभमन गिल (16) को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया।

युवा खिलाड़ी जायसवाल टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का पहला शिकार बने। आर्चर की वापसी में तीसरी गेंद जायसवाल के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप में खड़े हैरी ब्रुक के हाथों में चली गई।

लेकिन अनुभवी राहुल और नायर डट कर खेल थे। नायर हालांकि आर्चर और ब्रायडन कार्स की गेंदों के खिलाफ थोड़े असहज दिखे। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने शॉर्ट लेंथ गेंद पर नायर को आउट किया। पहली स्लिप में खड़े रूट ने एक हाथ से उनका बेहतरीन कैच लपका, हालांकि तीसरे अंपायर को इसे चेक करना पड़ा। इस कैच के साथ ही रूट क्षेत्ररक्षक के तौर पर सबसे ज्यादा 211 कैच लने वाले खिलाड़ी बन गए।

भारत को तीसरा झटका 107 रन पर लगा। क्रिस वोक्स की ऑफ स्‍टंप के अंदर आती गेंद गिल के बल्‍ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के हाथों में चली गई।लेकिन सुबह का सत्र निश्चित रूप से बुमराह के नाम रहा जिन्हें कार्यभार प्रबंधन के तहत एजबेस्टन टेस्ट के दौरान आराम दिया गया था।

रूट (199 गेंद में 104 रन) ने दिन की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर अपना आठवां शतक जड़ा जो लॉर्ड्स में किसी भी बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सबसे ज्यादा सैकड़े हैं।

That’s stumps on Day 2!

KL Rahul and Vice-captain Rishabh Pant are in the middle  #TeamIndia trail by 242 runs in the first innings

Scorecard  https://t.co/omiZVl0Plb#ENGvIND pic.twitter.com/KU2IRcQO0Z

— BCCI (@BCCI) July 11, 2025
इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत चार विकेट पर 251 रन से की। लेकिन बुमराह के तीन विकेट झटकने से उसका स्कोर सात विकेट पर 271 रन हो गया था। बुमराह ने पहले घंटे में कप्तान बेन स्टोक्स (44), रूट (104) और क्रिस वोक्स (0) के विकेट झटके। जिसके बाद फॉर्म में चल रहे जैमी स्मिथ (56 गेंद में 51 रन) और कार्स (56 रन) ने आठवें विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी कर मेजबान टीम का स्कोर 350 रन के पार पहुंचाया।

स्मिथ को इस दौरान जीवनदान भी मिला जब केएल राहुल ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर फॉर्म में चल रहे इस विकेटकीपर बल्लेबाज का कैच छोड़ दिया।

स्टोक्स दिन में आउट होने वाले पहले बल्लेबाज रहे। बुमराह पर स्क्वायर कट लगाने के बाद अगली गेंद पर स्टोक्स बोल्ड हो गए। इस भारतीय तेज गेंदबाज की ‘राउंड द विकेट’ से डाली गयी खूबसूरत गेंद ऑफ स्टंप के ऊपर से जा टकराई और स्टोक्स सिर हिलाने के अलावा कुछ नहीं कर सके।

दिन की पहली ही गेंद पर लॉर्ड्स में अपना रिकॉर्ड आठवां टेस्ट शतक पूरा करने वाले रूट अपनी पारी को आगे नहीं बढ़ा सके और बुमराह का दिन का दूसरा शिकार बने जिनकी गेंद उनके मिडिल स्टंप उखाड़ गई। यह 11वीं बार है जब बुमराह ने टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को आउट किया है।अगली ही गेंद पर वोक्स विकेट के पीछे कैच आउट हो गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें