भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला मैच : भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच बेंगलुरु में खेला जा रहा है जिसका पहला दिन 16 अक्टूबर को बारिश के कारण रद्द हुआ लेकिन दूसरे दिन मैच 9.15 पर शुरू हुआ जहां भारत ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो कि उनपर इस वक्त भारी पड़ता दिखाई दे रहा है। स्विंग और सीम की कंडीशन का फायदा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बखूबी उठा रहे हैं।
ओवरकास्ट की स्थिति में भारतीय बल्लेबाज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखाई दिए और इसी का फायदा उठा कर टीम साउदी (Tim Southee) ने कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आउट किया जो 16 गेंदों में सिर्फ 2 रन बना सके, उसके बाद कोहली 3 नंबर पर आए जो कि फैंस के लिए थोड़ा आश्चर्यजनक था, आखिरी बार विराट कोहली (Virat Kohli) ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 नंबर पर बल्लेबाजी की थी।
नंबर 3 पर, कोहली ने 6 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 19.40 की औसत से सिर्फ 97 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 41 है। हालांकि, कोहली को तेज गेंदबाज विलियम ओ'रूर्के ने 8 गेंद में शून्य पर आउट कर दिया। उसके बाद सरफराज भी 0 पर आउट हुए और इसी तरह 10 रनों पर भारत अपने 3 विकेट खो चूका था।
इसके बाद यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत से उम्मीद थी कि वे भारत को एक मजबूत स्थिति में ले जाएंगे लेकिन शुरुआत से ही संघर्ष कर रहे यशस्वी जायसवाल भी 63 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए। के एल राहुल भी तेज गेंदबाज William ORourke का शिकार बने और 0 पर ही पवेलियन लौटे उसके बाद रवींद्र जडेजा ने भी आते साथ अपना विकेट 0 पर खोकर पवेलियन का रास्ता नापा।
इसी तरह लंच तक भारत 34 रनों पर अपने 6 विकेट खो चूका था।
लंच के बाद रविचंद्रन अश्विन बैटिंग करने आए जिन्हे पंत का साथ देना था लेकिन वो भी मैट हेनरी का शिकार होकर 0 पर आउट हो गए, जसप्रीत बुमराह विलियम का चौथा विकेट बनें।
Three wickets in the space of four overs before lunch cap off a successful morning session in Bengaluru. Will O'Rourke (3-13), Matt Henry (2-12) and Tim Southee (1-8) in the wickets. Follow play LIVE in NZ on @skysportnz or @SENZ_Radio LIVE scoring | https://t.co/uFGGD93qpipic.twitter.com/aYXBkmoeJA
श्रीलंका से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज हारने के बाद न्यूजीलैंड को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी पोजीशन सुधारना है, बांग्लादेश को हराने के बाद भारत टेबल में पहले नंबर पर बरकरार है, वहीं न्यूजीलैंड छठे नंबर पर है।