वेलिंगटन। क्रिकेट की दुनिया का यह पहला प्रसंग था, जब भारत ने किसी टीम के खिलाफ लगातार 2 मैच 'सुपर ओवर' में जीतकर टी20 क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बना डाला। न्यूजीलैंड ने तीसरा और चौथा टी20 मैच सुपर ओवर में हारा। इस जीत के साथ ही भारत ने 5 मैचों की सीरीज में 4-0 की बढ़त बना ली है।
तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के कमाल के अंतिम ओवर के बाद भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा मैच 'टाई' हो गया। भारत ने तीसरे मैच में हार के जबड़े से बाहर निकलकर सुपर ओवर में जीत हासिल की थी और चौथे मैच में भी उसने यही करिश्मा कर दिखाया।
टॉस हारकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 165 रन बनाए थे। जवाब में सलामी बल्लेबाज कॉलिन मुनरो (64) और विकेटकीपर टिम सीफर्ट (57) के शानदार अर्धशतकों के बावजूद न्यूजीलैंड की टीम आखिरी ओवर में जाकर फिर लड़खड़ा गई और 4 विकेट गंवाने के बाद 165 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 7 विकेट खोने के बाद 165 रन बनाए और मैच सुपर ओवर में चला गया।
यह रहा सुपर ओवर का रोमांच -
न्यूजीलैंड ने सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी की, गेंदबाज थे जसप्रीत बुमराह
पहली गेंद : टिम सीफर्ट ने 2 रन लिए। यहां उनका कैच श्रेयस अय्यर ने छोड़ा
दूसरी गेंद : सीफर्ट ने चौका लगाया और स्कोर 6 रन किया
तीसरी गेंद : सीफर्ट ने फिर गेंद 2 रन के लिए भेजी, स्कोर 8 रन
पांचवीं गेंद : विराट कोहली ने विजयी चौका लगाया, स्कोर 1 विकेट पर 16 रन
इस तरह भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दूसरा मैच 'सुपर ओवर' में जीता। पिछले मैच में सुपर ओवर में न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साउदी और भारत की तरफ से जसप्रीत बुमराह ही गेंदबाज थे।