घरेलू क्रिकेट में 110 मैचों में 424 विकेट ले चुके हैं शाहबाज नदीम, बने भारत के 296वें टेस्ट खिलाड़ी

शनिवार, 19 अक्टूबर 2019 (15:21 IST)
रांची। झारखंड के बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज़ नदीम (Shahbaz Nadeem) को शनिवार अपने घरेलू समर्थकों के सामने भारत की टेस्ट क्रिकेट टीम (India test cricket team) में पदार्पण करने का मौका मिल गया, जिसके साथ ही वे देश के लिए इस प्रारूप में खेलने वाले 296वें खिलाड़ी भी बन गए।
 
ALSO READ: धोनी के घर में रोहित शर्मा ने की रनों की बारिश, जड़ा 6ठा शतक, 2000 रन किए पूरे
 
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रांची में जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शनिवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हुए तीसरे टेस्ट के पहले दिन अपनी अंतिम एकादश में एक बदलाव करते हुए तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा को बाहर बैठा नदीम को टीम में खेलने का मौका दिया।
 
नदीम को शुक्रवार ही टीम में चाइनामैन गेंदबाज़ कुलदीप यादव की जगह टीम में शामिल किया गया था जिन्हें कंधे में चोट लग गई थी, लेकिन कप्तान विराट ने नदीम को अंतिम एकादश में भी जगह बनाने का मौका दे दिया जो पिछले काफी समय से भारत ए टीम के लिए बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं।
 
30 साल के नदीम ने अब तक भारत के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 110 मैच खेले हैं जिनमें उनके नाम 424 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में भी प्रभावित करते हुए 64 मैचों में 42 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा रणजी ट्रॉफी के 2015-16 और 2016-17 सत्र में उन्होंने 50 से अधिक विकेट अपने नाम किए हैं।
    
गत वर्ष नदीम ने विजय हजारे ट्रॉफी में 10 रन पर 8 विकेट का बेहतरीन प्रदर्शन किया था। वे लंबे अर्से से भारत ए टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने गत माह दक्षिण अफ्रीका दौरे में दो मैचों में 8 विकेट निकाले थे। उन्होंने इस वर्ष वेस्टइंडीज़ ए के खिलाफ तीन प्रथम श्रेणी मैचों में 15 विकेट और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो मैचों में 7 विकेट निकाले थे।
 
नदीम को गत वर्ष अक्टूबर में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ ट्‍वेंटी-20 टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वे अंतिम एकादश में जगह नहीं बना सके थे। (Photo courtesy: Social Media)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी