भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी20 मैच के हाईलाइट्‍स

शुक्रवार, 6 दिसंबर 2019 (23:31 IST)
हैदराबाद। विराट कोहली के शानदार नाबाद 94 और केएल के 62 रनों की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टी20 मैच में 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की अग्रता प्राप्त कर ली है। 
 
वेस्टइंडीज ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 207 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 8 गेंद शेष रहते 4 विकेट पर 209 रन बना डाले। सीरीज दूसरा मैच 8 दिसम्बर को तिरुअनंतपुरम में खेला जाएगा। मैच के हाईलाइट्‍स... 

भारत ने 18.4 में 4 विकेट पर 209 रन बनाए
भारत की 6 विकेट से शानदार जीत
कप्तान विराट कोहली 94 और शिवम दुबे 0 पर नाबाद
विराट ने 50 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के जड़े
तीन मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे
 
भारत को जीत के लिए 12 गेंदों पर 15 रन की दरकार
विकेट पर मौजूद कोहली के लिए कोई परेशानी नहीं
विराट कोहली 78 और शिवम दुबे 0 पर नाबाद 
 
भारत का चौथा विकेट आउट
पोलार्ड ने अपनी ही गेंद पर श्रेयस अय्यर का कैच लपका
18 ओवर में भारत का स्कोर 193/4 
 
भारत का तीसरा विकेट आउट
शेल्डन कॉटरेल की गेंद पर पंत आउट
ऋषभ पंत 9 गेंद में 18 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
16.2 ओवर में भारत का स्कोर 178/3 
 
16 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 177 रन 
भारत को जीत के लिए 24 गेंद पर 31 रन की जरूरत 
विराट कोहली 68 और ऋषभ पंत 18 रन पर नाबाद

15 ओवर का खेल हो चुका है, भारत का स्कोर 154/2
जीत के लिए भारत को 30 गेंद पर 54 रन की जरूरत
विराट कोहली 57 और ऋषभ पंत 8 रन पर नाबाद 
 
भारत का दूसरा विकेट गिरा, लोकेश राहुल आउट
62 रन बनाने वाले लोकेश राहुल को पीयरे की गेंद पर पोलार्ड ने लपका
राहुल ने 40 गेंदों का सामना किया और 5 चौकों के अलावा 4 छक्के लगाए
नए बल्लेबाज के रूप में कोहली का साथ देने के लिए पंत मैदान पर पहुंचे 
13.3 ओवर में भारत का स्कोर 130/2 
भारत को जीत के लिए 37 गेंदों में 75 रनों की आवश्यकता
13 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट पर 123 रन
केएल राहुल 56 और विराट कोहली 40 रन पर नाबाद
भारत को जीत के लिए 42 गेंदों में 85 रनों की दरकार 
 
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 89/1 
केएल राहुल 46 और विराट कोहली 20 रन पर नाबाद
भारत को 60 गेंद में 119 रन जीत के लिए चाहिए  

टी20 क्रिकेट में केएल राहुल के 1000 रन पूरे 
1000 रन बनाने वाले राहुल सातवें भारतीय क्रिकेटर
 
8 ओवर में भारत ने 1 विकेट खोकर 76 रन बनाए
भारत का स्ट्राइक रन रेट 9.5 चल रहा है
भारत को शेष 72 गेंदों में जीत के लिए 132 रनों की जरूरत
 
भारत ने पहला विकेट खोया, रोहित शर्मा आउट 
चौथे ओवर में खारे पीयरे की गेंद पर रोहित 8 रन पर आउट हुए
3.2 ओवर में भारत का स्कोर 30/1 
 
पहले टी20 मैच में भारत को जीत के लिए मिला 208 रनों का लक्ष्य
वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर बनाए 207 रन
होल्डर 24 और दिनेश रामदीन 11 रन पर नाबाद 
भुवनेश्वर कुमार ने अंतिम ओवर में लुटाए 17 रन
वेस्टइंडीज की तरफ से मैच में लगे 11 चौके और 15 छक्के 
 
युजवेंद्र चहल ने 1 ओवर में दिलाई दो सफलता
चहल ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर हेटमायर को आउट किया
हेटमायर ने 56 रनों का योगदान दिया
ओवर की तीसरी गेंद पर चहल ने पोलार्ड के डंडे बिखेरे
वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड 31 रन बनाकर पैवेलियन लौटे
चहल ने इस ओवर केवल 6 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किए 
18 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 178/5 
होल्डर 1 और दिनेश रामदीन 5 रन पर नाबाद
17वें ओवर में सीमारेखा पर रोहित शर्मा ने 2 कैच छोड़े 
17वें ओवर में दीपक चाहर ने 17 रन लुटाए
17 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 172/3 
 
सिमरोन हेटमायर का शानदार अर्धशतक
हेटमायर ने 38 गेंदों पर बनाए 53 रन 
हेटमायर ने अपनी पारी में 2 चौके और 4 छक्के लगाए
16 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 155 रन 
कप्तान कीरोन पोलार्ड 22 रन पर नाबाद
आज भारत के क्षेत्ररक्षकों ने आसान कैच टपकाए
 
11.2 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 112/3 
हेटमायर 29 और कीरोन पोलार्ड 11 रन पर नाबाद
वेस्टइंडीज ने तीसरा विकेट गंवाया
रवींद्र जडेजा ने ब्रेंडन किंग को पैवेलियन भेजा
ब्रेंडन किंग ने 31 रन बनाए
10.1 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 101/3 
 
पावर-प्ले के 6 ओवर में वेस्टइंडीज ने बनाए 66/2
इससे पहले पावर-प्ले में वेस्टइंडीज का श्रेष्ठ प्रदर्शन था 52/1 
 
वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, लुईस आउट
लुईस को वाशिंगटन सुंदर ने अपना शिकार बनाया
लुईस ने 17 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 40 रन बनाए
5.4 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 64/2
एविन लुईस टी20 में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी
लुईस ने ग्लेन मैक्सवेल के 23 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा
 
पहला विकेट गिरने के बाद वेस्टइंडीज संभला
वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की आरती उतारी
4 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 46/1 
लुईस 24 और ब्रेडन किंग 17 रन पर नाबाद
 
वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा
सिमंस केवल 2 रन पर पैवेलियन लौटे
दीपक चाहर की गेंद पर सिमंस का कैच रोहित शर्मा ने लपका
1.2 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 13/1 

विराट कोहली ने टॉस जीतने के बाद कहा कि मैंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला इसलिए लिया क्योंकि यहां शुरुआती 45 मिनट के बाद ओस गिरना शुरू हो जाएगी।

हालांकि यहां का विकेट बल्लेबाजी के लिए अनुकूल है लेकिन हमारे लिए चेज करना अच्छा विकल्प है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में संजू सैमसन, मनीष पांडे, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव नहीं खेल रहे हैं।

टी20 में टीम इंडिया एकबार फिर नई शुरुआत करने जा रही है। हाल ही में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज को 2-1 से जीता है जबकि लखनऊ में वेस्टइंडीज को अफगानिस्तान के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है और उसने पिछले सभी 6 मैच जीते हैं।
 
Photo courtesy: BCCI Twitter

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी