वेस्टइंडीज 243 रन पर ढेर, भारत ने दिया फालोऑन

रविवार, 24 जुलाई 2016 (07:46 IST)
नार्थ साउंड (एंटीगा) मोहम्मद शमी और उमेश यादव के कहर से भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 243 रन पर ढेर करके उसे फालोआन के लिए मजबूर किया। शमी (66 रन देकर चार विकेट ) ने वेस्टइंडीज के शीर्ष और मध्यक्रम को झकझोरा तो यादव (41 रन देकर चार विकेट) ने निचले क्रम पर अपना कहर बरपाया जिससे भारत पहली पारी में 323 रन की मजबूत बढ़त हासिल करने में सफल रहा।
 
भारत ने कप्तान विराट कोहली (200) के दोहरे शतक और रविचंद्रन अश्विन (113) के शतक की मदद से अपनी पहली पारी आठ विकेट पर 566 रन बनाकर समाप्त घोषित की थी। शमी और यादव के अलावा लेग स्पिनर अमित मिश्रा भारत के तीसरे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 43 रन देकर दो विकेट लिए। 
 
वेस्टइंडीज की तरफ से सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (74) और विकेटकीपर बल्लेबाज शेन डोरिच (नाबाद 57) ने अर्धशतक बनाए। वेस्टइंडीज की पारी की पतन की कहानी लंच से ठीक पहले शुरू हुई जब शमी ने अनुभवी बल्लेबाज डेरेन ब्रावो (11) को अपनी अतिरिक्त उछाल से हतप्रभ करके पैवेलियन भेजा। उन्होंने लंच के तुरंत बाद मलरेन सैमुअल्स और और जेरमाइन ब्लैकवुड को आउट करके वेस्टइंडीज के मध्यक्रम को झकझोर दिया। तीन रन के अंदर तीन विकेट गिरने से वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 92 रन हो गया। 
 
यादव ने होल्डर को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराकर यह साझेदारी तोड़ी। साहा का यह पारी में पांचवां कैच था और इस तरह से उन्होंने एक पारी सर्वाधिक कैच लेने के सैयद किरमानी और महेंद्र सिंह धोनी के भारतीय रिकार्ड की बराबरी की। यादव ने अगली गेंद पर नए बल्लेबाज कालरेस ब्रेथवेट की गिल्लियां बिखेर दी लेकिन शैनोन गैब्रियल ने उनकी हैट्रिक नहीं बनने दी। मिश्रा ने गैब्रियल को आउट करके कैरेबियाई पारी का अंत किया।
 
इससे पहले वेस्टइंडीज ने सुबह अपनी पारी एक विकेट पर 31 रन से आगे बढ़ाई और भारत को पहले घंटे के खेल में कोई सफलता नहीं मिलने दी। कोहली ने सुबह शमी और इशांत शर्मा से गेंदबाजी का आगाज करवाया था। उन्होंने यादव को पहले बदलाव के रूप में गेंदबाजी पर लगाया और फिर दूसरे छोर से मिश्रा को गेंद सौंपी। यह बदलाव सफल रहा और मिश्रा ने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर बिशू को आउट करके भारत को दिन की पहली सफलता दिलाई। मिश्रा ने गेंद को फ्लाइट दी जिस पर बिशू ने स्वीप शाट खेलना चाहा लेकिन वह चूक गये बाकी काम विकेटकीपर साहा ने पूरा कर दिया। 
 
शमी ने लंच के बाद चौथे ओवर में दो विकेट लिए। सैमुअल्स ने उनकी अच्छी उछाल लेती गेंद को कदमों का इस्तेमाल किये बिना खेलनी चाही लेकिन वह बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के पास चली गई। उन्होंने इसी ओवर में नए बल्लेबाज ब्लैकवुड को अतिरिक्त उछाल लेती गेंद पर अंजिक्य रहाणे को कैच देने के लिए मजबूर किया जिससे वेस्टइंडीज का स्कोर पांच विकेट पर 92 रन हो गया।
 
चेज ने क्रेग ब्रेथवेट का कुछ देर तक अच्छा साथ दिया। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए 47 रन जोड़े। यादव की शार्ट पिच गेंद पर हालांकि चेज का धैर्य जवाब दे गया। उन्होंने उसे पुल करने का प्रयास किया लेकिन गेंद सही तरह से बल्ले पर नहीं आई और शार्ट मिडविकेट पर कप्तान विराट कोहली ने आसान कैच लिया। यादव ने अगले ओवर में क्रेग ब्रेथवेट का कीमती विकेट लिया जो कल से क्रीज पर पांव जमाये हुए थे। क्रेग ब्रेथवेट ने कोण लेती गेंद से बचने की कोशिश की लेकिन वह उनके दस्ताने को चूमकर साहा के दस्तानों में समा गई जिनका यह पारी का चौथा कैच और कुल पांचवां शिकार था। ब्रेथवेट ने अपनी पारी में 218 गेंदें खेली तथा सात चौके लगाए। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें