'नोबॉल' पर भारत ने लगातार 10वीं सीरीज जीती, वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 22 दिसंबर 2019 (21:45 IST)
कटक। भारत ने 'नोबॉल' पर रन अर्जित करके वेस्टइंडीज को तीसरे और निर्णायक मैच में 4 विकेट से हराकर लगातार 10वीं वनडे सीरीज जीतकर साल का सुखद अंत किया। निकोलस पूरन (89) और पोलार्ड (नाबाद 74) रनों की तूफानी पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज ने 5 विकेट खोकर 315 रन बनाए। जवाब में भारत ने 48.4 ओवर में 316 रन बना डाले। विराट ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए। मैच के हाईलाइट्‍स...

भारत ने वेस्टइंडीज को 4 विकेट से हराया
भारत ने 48.4 ओवर में 6 विकेट पर बनाए 316 रन
भारत को जीत का रन नोबॉल के तोहफे में मिला
रवींद्र जडेजा 39 और शारदुल ठाकुर 6 गेंद पर 17 रन बनाकर नाबाद
भारत ने लगातार 10वीं बार वनडे सीरीज जीती
'क्रिसमस' के पहले देश को दिया जीत का तोहफा
विराट ने 85, लोकेश राहुल ने 77, रोहित शर्मा ने 63 रन बनाए
 
शारदुल ठाकुर ने मैच का पासा पलटा
भारत को 12 गेंदों में 7 रन की जरूरत 
शारदुल ठाकुर ने 6 गेंद में 17 रन बनाए 
रवींद्र जडेजा 26 गेंद में 33 रन पर नाबाद 
 
भारत को करारा झटका, विराट कोहली आउट
कीमो पॉल की गेंद पर विराट कोहली बोल्ड
विराट ने 9 चौकों की मदद से 81 गेंद पर बनाए 85 रन
46.1 ओवर में भारत का स्कोर 286/6 
 
भारत को 24 गेंद पर 30 रनों की जरूरत 
46 ओवर में भारत का स्कोर 286/5
विराट कोहली 80 गेंद पर 85 और जडेजा 21 गेंद पर 29 रन पर नाबाद
भारत को 30 गेंदों में 38 रनों की जरूरत : 5 ओवर का खेल अब बाकी है और भारत को वनडे सीरीज जीतने के लिए 38 रनों की जरूरत है। क्रीज पर विराट कोहली 83 और रवींद्र जडेजा 23 रनों पर नाबाद हैं। जब तक विराट मैदान पर हैं, तब तक भारत की उम्मीदें जिंदा हैं।

निर्णायक मैच हुआ रोमांचक : तीसरा और निर्णायक मुकाबला अब रोमांचक हो गया है। भारत को जीत के लिए 54 गेंदों में 68 रनों की दरकार है। कप्तान विराट कोहली 67 और रवींद्र जडेजा 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत ने 41 ओवर के बाद 5 विकेट खोकर 248 रन बनाए हैं। आउट होने वाले बल्लेबाज हैं रोहित शर्मा (63), लोकेश राहुल (77), श्रेयस अय्यर (7), ऋषभ पंत (7) और केदार जाधव 9 रन।
 
सीरीज में पहली बार विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले वेस्टइंडीज को बल्लेबाजी का न्यौता दिया लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि वेस्टइंडीज का स्कोर 300 के पार हो जाएगा, वह भी तब जबकि विकेट बहुत धीमा हो।
 
शाई होप (42) और एविन लुईस (21) ने पहले विकेट के लिए 15 ओवर में 57 रन जोड़कर टीम को धीमी लेकिन अच्छी शुरुआत दिलाई। होप ने चौथे ओवर में मोहम्मद शमी पर पारी का पहला चौका मारा और फिर इस ओवर में एक और चौका जड़ा। लुईस ने भी चोटिल दीपक चाहर की जगह टीम में शामिल नवदीप सैनी पर 2 चौके जड़े।
 
सैनी के तीसरे ओवर में हालांकि लुईस भाग्यशाली रहे जब रविंद्र जडेजा प्वाइंट पर उनका मुश्किल कैच लपकने में नाकाम रहे। होप और लुईस ने 13वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन के पार पहुंचाया। लुईस हालांकि जडेजा के पहले ओवर की अंतिम गेंद पर बड़ा शाट खेलने की कोशिश में लांग आन पर सैनी को कैच दे बैठे।

विंडीज ने चेन्नई में पहला वनडे 8 विकेट से जीतकर सीरीज में बढ़त बना ली थी। भारत ने विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे वनडे में जोरदार वापसी की और 107 रन से जीत दर्ज करके सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया।

कुलदीप यादव के अगले ओवर में रोस्टन चेज (38) भाग्यशाली रहे जब विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उनका कैच टपका दिया। इस समय चेज ने खाता भी नहीं खोला था। होप हालांकि इसके बाद शमी की सीधी गेंद को चूककर बोल्ड हो गए। उन्होंने 50 गेंद का सामना करते हुए 5 चौके मारे।
 
पंत ने जडेजा की गेंद पर शिमरोन हेटमायर (37) का भी कैच छोड़ा। हेटमायर ने कुलदीप और शार्दुल ठाकुर पर छक्के मारे लेकिन सैनी ने उन्हें पैवेलियन भेज दिया। सैनी ने अपने अगले ओवर में चेज को भी बोल्ड किया।
 
पूरन ने कुलदीप पर चौके के साथ 41वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। उन्होंने कुलदीप पर छक्के के साथ 43 गेंद में लगातार दूसरा अर्धशतक पूरा किया। शमी के अगले ओवर में पूरन भाग्यशाली रहे जबकि पंत ने उनका कैच टपका दिया।
 
पूरन ने सैनी पर 3 चौके मारे और शार्दुल पर 2 चौके और एक छक्का जड़ा। वह हालांकि शार्दुल के इसी ओवर में जडेजा को कैच दे बैठे। उन्होंने 64 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके और 3 छक्के मारे।
 
पोलार्ड ने 49वें ओवर में सैनी पर 2 चौके और एक छक्का मारा और इस दौरान अर्धशतक भी पूरा किया। उन्होंने शमी के अंतिम ओवर में भी लगातार 2 छक्के मारे। 
 
पूरन ने 64 गेंद में 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 89 रन की पारी खेली। उन्होंने कप्तान पोलार्ड (नाबाद 74) के साथ पांचवें विकेट के लिए 16.2 ओवर में 135 रन की साझेदारी की। 
 
पोलार्ड ने 51 गेंद की अपनी पारी में 7 छक्के और 3 चौके मारे। उनकी और पूरन की साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज अंतिम 10 ओवर में 118 रन जोड़ने में सफल रहा। भारत की ओर से नवदीप सैनी ने 58 रन देकर 2 विकेट चटकाए।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी