संक्षिप्त स्कोर : विंडीज पहली पारी 311 और दूसरी पारी 127 रन। भारत पहली पारी 367 रन और दूसरी पारी 75/0 (16.1 ओवर)। भारत ने जब जीत के लिए मिले 72 रनों के लक्ष्य को हासिल करके मैच जीता, तब सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और पृथ्वी शॉ समान रूप से 33-33 रन पर नाबाद थे।