भारतीय महिलाओं ने वेस्‍टइंडीज को 5 विकेट से हराया

रविवार, 13 नवंबर 2016 (20:20 IST)
विजयवाड़ा। स्मृति मंदाना (44) और कप्तान मिताली राज (45) की शानदार पारियों की बदौलत भारतीय महिलाओं ने वेस्टइंडीज को रविवार को दूसरे वनडे में पांच विकेट से पीटकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।
                
वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 153 रन ही बना सकी जबकि भारत ने 38 ओवर में पांच विकेट पर 154 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। 
       
स्मृति ने 62 गेंदों पर 44 रन में छह चौके और एक छक्का, मिताली ने 51 गेंदों पर 45 रन में छह चौके और एक छक्का तथा दीप्ति शर्मा ने 63 गेंदों पर 32 रन में चार चौके लगाए। 
      
वेस्टइंडीज की पारी में दियांद्रा डस्टिन ने 101 गेंदों पर 63 रन की सर्वाधिक पारी खेली। भारत के लिए झूलन गोस्वामी ने 28 रन पर दो विकेट और एकता बिष्ट ने 28 रन पर दो विकेट लिए। शिखा पांडे और राजेश्वरी गायकवाड़ को एक-एक विकेट मिला। सीरीज का तीसरा मैच इसी मैदान पर 16 नवंबर को खेला जाएगा। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें