स्टार इंडिया करेगा भारत-वेस्टइंडीज टी20 मैचों का प्रसारण

सोमवार, 8 अगस्त 2016 (22:57 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच अमेरिका के फ्लोरिडा में 27 और 28 अगस्त को होने वाले दो ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के प्रसारण अधिकार सोमवार को स्टार इंडिया को दे दिए।
बीसीसीआई ने निविदा, बोली और मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद यह फैसला लिया। स्टार इंडिया इन मैचों के प्रसारण अधिकार के लिए 34.2 करोड़ रुपए का भुगतान करेगा। बोर्ड अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने इस मौके पर कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि स्टार इंडिया भारत-वेस्टइंडीज ट्वेंटी-20 क्रिकेट लीग का आधिकारिक प्रसारक होगा। इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इन मैचों की पहुंच होगी।
 
बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के ने कहा कि स्टार इंडिया बीसीसीआई का सहयोगी रहा है और क्रिकेट की सही समझ इस प्रसारण कंपनी को है कि देश के लिए क्रिकेट के मायने क्या हैं। दोनों देशों के बीच पहला ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 27 अगस्त को शाम साढ़े सात बजे से सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क में होगा। दूसरा मैच अगले ही दिन 28 अगस्त को इसी मैदान पर खेला जाएगा। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें