रहाणे और विहारी की नाबाद साझेदारी से दूसरे टेस्ट में क्लीन स्विप की ओर भारत

सोमवार, 2 सितम्बर 2019 (13:08 IST)
किंगस्टन। शानदार फार्म में चल रहे हनुमा विहारी और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के बीच दूसरे क्रिकेट टेस्ट की दूसरी पारी में 111 रन की नाबाद साझेदारी के दम पर भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ ‘क्लीन स्वीप’ की दहलीज पर पहुंच गई। वेस्टइंडीज को तीन दिन का खेल समाप्त होने के बाद जीत के लिए 468 रन का लक्ष्य मिला है। उसने 2 विकेट 45 रन पर गंवा दिए। 
 
रहाणे 64 और वहारी 53 रन बनाकर खेल रहे हैं। इससे पहले शीर्ष चार बल्लेबाज 57 रन पर आउट हो गए। रहाणे और विहारी की साझेदारी के बाद भारत ने पारी 4 विकेट पर 168 रन पर घोषित की। भारत ने पहली पारी में 299 रन की बढत बनाने के बावजूद फालोऑन नहीं दिया। वेस्टइंडीज टीम पहली पारी में 117 रन पर आउट हो गई थी। 
 
दूसरी पारी में चाय तक भारत का स्कोर 4 विकेट पर 73 रन था। आखिरी सत्र में हालांकि रहाणे और विहारी ने टीम को मैच में लौटाया। विहारी अपनी 76 गेंद की पारी में आठ चौके लगा चुके हैं जबकि रहाणे ने 109 गेंद खेलकर आठ चौके और एक छक्का लगाया। 
 
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी मयंक अग्रवाल (4) और राहुल की सलामी जोड़ी एक बार फिर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रही। अग्रवाल ने जेसन होल्डर पर चौके के साथ खाता खोला लेकिन रोच की गेंद पर पगबाधा हो गए। अग्रवाल ने डीआरएस का सहारा लिया लेकिन टीवी रीप्ले में अंपायर काल आने के कारण उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।
 
राहुल और पुजारा ने इसके बाद लंच तक भारत को और झटके नहीं लगने दिए। राहुल ने रोच पर चौके के साथ खाता खोला जबकि पुजारा ने राहकीम कोर्नवाल पर चौका मारा। लंच के बाद का सत्र वेस्टइंडीज के नाम रहा जिसमें भारत 3 विकेट गंवाकर 57 रन ही जोड़ पाया।  रोच और राहकीम कोर्नवाल ने भारत की रन गति पर अंकुश लगाया।
 
रोच ने इसका फायदा उठाते हुए 21वें ओवर में राहुल (6) और फिर कोहली (0) को लगातार गेंदों पर विकेटकीपर जाहमर हैमिल्टन के हाथों कैच करा दिया। राहुल ने 63 गेंद की अपनी पारी में एक चौका मारा। पुजारा भी 66 गेंद में 27 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर (9 रन पर 1 विकेट) की गेंद पर शमारा ब्रूक्स को तीसरी स्लिप में कैच दे बैठे जिससे भारत का स्कोर 4 विकेट पर 57 रन हो गया।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी