किंगस्टन। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 52 रन देकर पांच विकेट लिए और भारतीय बॉलरों ने वेस्ट इंडीज के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आज चाय तक वेस्ट इंडीज को 196 रनों पर समेट दिया। ईशांत शर्मा ने 52 रन दे कर दो विकेट लिए और मोहम्मद शमी ने 23 रन दे कर दो विकेट लिए। भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने पर एक विकेट पर 126 रन बना लिए थे और अब वह वेस्टइंडीज के पहली पारी के स्कोर से सिर्फ 70 रन पीछे है।