चला अश्विन का जादू, वेस्टइंडीज 196 पर ऑलआउट

रविवार, 31 जुलाई 2016 (07:51 IST)
किंगस्टन। ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 52 रन देकर पांच विकेट लिए और भारतीय बॉलरों ने वेस्ट इंडीज के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आज चाय तक वेस्ट इंडीज को 196 रनों पर समेट दिया। ईशांत शर्मा ने 52 रन दे कर दो विकेट लिए और मोहम्मद शमी ने 23 रन दे कर दो विकेट लिए। भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने पर एक विकेट पर 126 रन बना लिए थे और अब वह वेस्टइंडीज के पहली पारी के स्कोर से सिर्फ 70 रन पीछे है। 
 
 
 
वेस्टइंडीज के कप्तान जासन होल्डर ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था। मेजबान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 52.3 ओवर में 196 रन पर आउट हो गई। अश्विन ने 16 ओवर में 52 रन देकर पांच विकेट लिए। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 18वीं बार पारी के पांच विकेट लिए। ईशांत शर्मा ने 10 ओवर में 53 रन देकर दो और मोहम्मद शमी ने 23 रन देकर दो विकेट लिए। 
 
भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने पर एक विकेट पर 126 रन बना लिए थे और अब वह वेस्टइंडीज के पहली पारी के स्कोर से सिर्फ 70 रन पीछे है। घायल मुरली विजय की जगह खेल रहे सलामी बल्लेबाज रोहित 75 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने पहले विकेट के लिए शिखर धवन (52 गेंद में 27 रन) के साथ 87 रन जोड़े। चेतेश्वर पुजारा 18 रन बनाकर खेल रहे हैं।
 
कैरेबियाई पारी में सिर्फ जर्मेइन ब्लैकवुड ही चल सके जिन्होंने 62 गेंद में सात चौकों और चार छक्कों के साथ 62 रन बनाए। मलरेन सैमुअल्स ने 88 गेंद में 37 रन बनाए। वेस्टइंडीज ने एक समय पर तीन विकेट सात रन पर गंवा दिए थे जिसके बाद ब्लैकवुड ने चौथे विकेट के लिए 81 रन जोड़े।
 
इससे पहले ईशांत और शमी ने भारत के लिए उम्दा शुरुआत की। एंटीगा टेस्ट में नाकाम रहे ईशांत ने क्रेग ब्रेथवेट (1 ) को तीसरे ओवर में पैवेलियन भेजा जिसने फारवर्ड शार्ट लेग पर चेतेश्वर पुजारा को कैच दिया। 
 
अगली गेंद पर डेरेन ब्रावो (0) भी अपना विकेट गंवा बैठे कप्तान विराट कोहली ने दूसरी स्लिप में डाइव लगाकर उनका कैच लपका। तीन ओवर बाद शमी ने राजेंद्र चंद्रिका (5) को आउट किया जिनका कैच गली में केएल राहुल ने लपका।
 
ब्लैकवुड और सैमुअल्स ने इसके बाद पारी को संभाला। कोहली ने 12वें ओवर में अश्विन को गेंद सौंपी। ब्लैकवुड ने दूसरे ओवर में अश्विन को 10 रन बनाए। सैमुअल्स ने उमेश यादव को छक्का जड़ा। दोनों ने 50 रन की साझेदारी 75 गेंद में पूरी की। ब्लैकवुड ने सातवां टेस्ट अर्धशतक 47 गेंद में बना लिया। अश्विन ने ब्लैकवुड को पगबाधा आउट करके इस साझेदारी को खत्म किया।
 
 
अश्विन ने दूसरे सत्र में कैरेबियाई बल्लेबाजी की चूलें हिला दी जब वेस्टइंडीज ने 108 रन के भीतर छह विकेट गंवा दिए। अश्विन के अब 34 मैचों में 188 विकेट गिर चुके हैं। अब उनके लगातार चार मैचों में पारी के पांच विकेट हो गए हैं। वह भागवत चंद्रशेखर और अनिल कुंबले के बाद यह श्रेय हासिल करने वाले तीसरे भारतीय स्पिनर बन गए हैं। 
 
अश्विन ने सैमुअल्स को शार्ट लेग पर राहुल के हाथों लपकवाया। छह ओवर बाद शेन डोरिच (5) अपना विकेट गंवा बैठे। दूसरे छोर पर शमी ने रोस्टन चेस को आउट किया। उन्हें देवेंद्र बिशू का भी विकेट मिल जाता लेकिन उसे 39वें ओवर में लगातार दो गेंदों पर नाट आउट करार दिया गया। अश्विन ने उसे 44वें ओवर में शार्ट फाइन लेग पर शिखर धवन के हाथों लपकवाया।
 
ओवर बाद जासन होल्डर (13) को आउट करके अश्विन ने अपना पांचवां विकेट लिया। चाय तक अमित मिश्रा ने कैरेबियाई पारी को समेट दिया । मिगुल कमिंस (नाबाद 24) और शेनोन गैब्रियल (15) ने आखिरी विकेट के लिए 38 रन जोड़े।

वेबदुनिया पर पढ़ें