अपना दूसरा ही टेस्ट खेल रहे चेस ने 269 गेंद पर 137 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान मैच बचाने वाली तीन साझेदारियां भी की। वह एक ही मैच में शतक जमाने और पांच विकेट लेने वाले वेस्टइंडीज के चौथे क्रिकेटर बन गए। भारत की पहली पारी में उन्होंने 121 रन देकर पांच विकेट लिए थे। चेस से पहले सर गैरी सोबर्स , कोली स्मिथ और डेनिस एटकिंसन यह उपलब्धि अर्जित कर चुके हैं।