अश्विन का शानदार अर्धशतक, भारत पांच विकेट पर 234 रन

बुधवार, 10 अगस्त 2016 (07:47 IST)
ग्रोस आइलेट। अश्विन के शानदार अर्धशतक की मदद से भारत ने टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में पहले दिन का खेल समाप्त होने पर पांच विकेट पर 234 रन बना लिए थे।
 
रविचंद्रन अश्विन एक जीवनदान मिलने के बाद 75 रन पर खेल रहे हैं जबकि उनके साथ दूसरे छोर पर रिद्विमान साहा (नाबाद 46) खड़े हैं। इन दोनों ने छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।
 
भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों में केवल सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल (50) ही विश्वसनीय बल्लेबाजी कर पाए लेकिन वह भी अर्धशतक पूरा करने के बाद पैवेलियन लौट गए। अंजिक्य रहाणे ने 35 रन बनाए लेकिन वह भी जूझते हुए नजर आए।
 
सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (एक), कप्तान विराट कोहली (तीन) और चेतेश्वर पुजारा की जगह टीम में लिए गए रोहित शर्मा (नौ) दोहरे अंक में पहुंचने में नाकाम रहे। वेस्टइंडीज की तरफ से अलजारी जोसेफ और रोस्टन चेज ने दो-दो विकेट लिए हैं। तेज गेंदबाज शैनोन गैब्रियल ने भी एक विकेट लिया है। गैब्रियल ने अश्विन को भी आउट कर दिया था लेकिन वह गेंद नोबाल निकल गई।
 
भारत ने लंच तक 23 ओवरों में तीन विकेट पर 87 रन बनाए थे। उसने लंच के बाद इसी स्कोर पर रोहित का विकेट गंवाया जो इस श्रृंखला में पहली बार खेल रहे हैं। उन्होंने जोसेफ की गेंद पर विकेट के पीछे आसान कैच थमाया।
 
चाय के विश्राम से ठीक पहले रहाणे भी पैवेलियन लौट गए जिन्हें चेज ने अपनी फ्लाइट से चकमा देकर बोल्ड किया। इस तरह से भारत ने दूसरे सत्र में 29 ओवरों में 43 रन बनाये और इस बीच दो विकेट गंवाए। 

वेबदुनिया पर पढ़ें