बारिश के कारण क्वींस ओवल मैदान पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट के पहले दिन केवल 22 ओवरों का ही खेल हो सका था। इसके बाद मैदान के खराब होने की वजह से लगातार चार दिन तक खेल नहीं हो सका था और मैच ड्रॉ हो गया था। मैच के ड्रा होने के कारण भारत को टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक का स्थान गंवाना पड़ा।
रेफरी ने क्वींस ओवल मैदान के अलावा दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट के डरबन के किंग्समीड मैदान को भी खराब करार दिया है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के मैच रेफरी के एलीट पैनल के सदस्य एंडी पाइक्राफ्ट और रंजन मदुगले ने आईसीसी को सौंपी अपनी रिपोर्ट में इन दोनों मैदान को खराब बताते हुए इन पर अपनी चिंता जाहिर की है।