वेस्टइंडीज ने भारत को 43 रन से हराया

शनिवार, 27 अक्टूबर 2018 (21:15 IST)
पुणे। शाई होप (95) की शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजों के जबरदस्त प्रदर्शन की बदौलत वेस्टइंडीज ने भारत को तीसरे वनडे मैच में 43 रनों से हरा दिया। भारतीय कप्तान कोहली ने लगातार तीसरे मैच में शतक जड़ा लेकिन उनकी यह पारी काम नहीं आई और टीम इंडिया 240 रनों पर ढेर हो गई। मैच के हाईलाइट्स...

सैम्युअल्स ने बुमराह को होल्डर के हाथों झिलवाया, टीम इंडिया 240 रनों पर आउआउट।

भारत का नौवां विकेट भी गिरा, खलील अहमद 3 रन बनाकर आउट 
भारत का स्कोर 46 ओवर में 237/9
 
चहल 3 रन बनाकर आउट, भारत का आठवां विकेट गिरा
भारत का स्कोर 43 ओवर में 225/8
 
भारत का सातवां विकेट गिरा, कप्तान कोहली 107 रन बनाकर आउट 
मार्वेन सैम्युअल्स ने कोहली को बोल्ड किया। 
भारत का स्कोर 41.3 ओवर में 220/7 
 
भारत का छठा विकेट गिरा, मैकॉय ने भुवनेश्वर को पॉवेल के हाथों झिलवाया 
भुवनेश्वर 10 रन बनाकर आउट, कोहली 105 रन बनाकर खेल रहे हैं। 
भारत का स्कोर 40.2 ओवर में 215/6
 
विराट कोहली का जबरदस्त शतक, सीरीज में लगातार तीसरा शतक जड़ा 
भारत का 5वां विकेट गिरा, धोनी 7 रन बनाकर आउट
भारत का स्कोर 35.5 ओवर में 194/5
 
भारत का चौथा विकेट गिरा, ऋषभ पंत 24 रन बनाकर आउट 
नर्स ने पंत को शाई होप के हाथों झिलवाया 
भारत का स्कोर 172/4
 
भारत का तीसरा विकेट गिरा, रायडू आउट 
मैकॉय ने रायडू को 22 रन बनाकर बोल्ड कर दिया।
भारत का स्कोर 25.4 ओवर में 135/3

विराट कोहली का अर्धशतक
भारत का स्कोर 22 ओवर में 109/2 
कोहली 53 और रायडू 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। 
 
भारत का दूसरा विकेट गिरा, धवन 35 रन बनाकर आउट
नर्स ने धवन को आउट कर वेस्टइंडीज को दिलाई बड़ी सफलता 
भारत का स्कोर 17.2 ओवर में 2 विकेट पर 88 रन
 
विराट कोहली और शिखर धवन के बीच 72 गेंदों में 70 रनों की साझेदारी
भारत का स्कोर 14 ओवर में 79 रनों पर 1 विकेट
 
भारत का पहला विकेट गिरा
रोहित शर्मा मात्र 8 रन बनाकर होल्डर की गेंद पर आउट
भारत का स्कोर 5 ओवर में एक विकेट पर 26 रन 

वेस्टइंडीज की पारी
बुमराह ने नर्स को आउट कर भारत को नौवीं सफलता दिलाई। 
नर्स ने 22 गेंदों पर चार चौकों और 2 छक्कों की मदद से तूफानी 40 रन बनाए। 
उस समय वेस्टइंडीज का स्कोर 49.5 ओवर में 283 रन था। 
 
वेस्टइंडीज का आठवां विकेट गिरा 
शाई होप 95 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड
43.5 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 227/8
एशली नर्स 4 और केमर रोच 0 पर क्रीज पर

चहल ने एलेन (5) को पंत के हाथों झिलवाकर भारत को दिलाई सातवीं सफलता। 
वेस्टइंडीज का स्कोर 41.3 ओवर में 217/7, शाई होप 89 रन बनाकर खेल रहे हैं। 
 
वेस्टइंडीज का छठा विकेट गिरा
वेस्टइंडीज का स्कोर 38.3 ओवर के बाद 197/6
भुवनेश्‍वर की गेंद पर होल्डर (32) ने जडेजा को कैच दिया। 
 
वेस्टइंडीज का पांचवां विकेट गिरा
वेस्टइंडीज का स्कोर 23.4 ओवर के बाद 121/5
पावेल 4 रन पर रोहित के हाथों कुलदीप यादव की गेंद पर कैच आउट 

वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा 
शिमरोन हेटमायर 37 रन बनाकर कुलदीप यादव की गेंद पर धोनी ने स्टंप आउट किया
19. 3 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 111/4
शाई होप 27 और रोवमान पॉवेल 0 पर क्रीज पर

18 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 97/3
शाई होप 26 और शिमरोन हेटमायर 24 रन बनाकर क्रीज पर

15 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 71/3
शाई होप 21 और शिमरोन हेटमायर 4 रन बनाकर क्रीज पर

वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा 
मार्लोन सैमुअल्स 9 रन बनाकर खलली अहमद की गेंद पर धोनी को कैच देकर आउट हुए
13.1 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 55/3
शाई होप 9 रन बनाकर क्रीज पर

10 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 46/2
शाई होप 8 और मार्लोन सैमुअल्स 1 रन बनाकर क्रीज पर

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा 
कायरन पॉवेल 21 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट
8.1 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 38/2
शाई होप 1 रन बनाकर क्रीज पर

वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, चंद्रपॉल हेमराज 15 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट
5.5 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 25/1
कायरन पॉवेल 9 रन बनाकर क्रीज पर 
 
5 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर 15/0
कायरन पॉवेल 9 और चंद्रपॉल हेमराज 5 रनों के साथ क्रीज पर 

कप्तान विराट कोहली ने टीम में तीन बदलाव किए हैं- उमेश यादव, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी बाहर किया गया है, वहीं दूसरी ओर भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और खलील अहमद को टीम में शामिल किया गया है। इसी तरह वेस्टइंडीज टीम में भी एक बदलाव हुआ है, देवेन्द्र बीशू के स्थान पर फैबियन एलन को शामिल किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। जबकि विशाखापत्तनम में खेला गया दूसरा मैच टाई हो गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी