भारत ने इंग्लैंड को 4 विकटों से हराकर रिकॉर्ड पांचवी बार जीता अंडर 19 विश्वकप

रविवार, 6 फ़रवरी 2022 (01:31 IST)
तेज गेंदबाजों राज बावा (31 रन पर पांच विकेट) और रवि कुमार (34 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी तथा निशांत सिंधु (नाबाद 50) के संयमित अर्धशतक से भारत ने इंग्लैंड को शनिवार को चार विकेट से हराकर पांचवीं बार आईसीसी अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीत लिया।

भारत ने फ़ाइनल में इंग्लैंड को 44.5 ओवर में 189 रन पर निपटा दिया और कुछ नाजुक पलों से गुजरते हुए 47.4 ओवर में छह विकेट पर 196 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया। निशांत ने 48वें ओवर की पहली गेंद चौका और अगली गेंद पर सिंगल लेकर इस टूर्नामेंट का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया जबकि दिनेश बाना ने फिर लगातार दो छक्के मारकर मैच समाप्त कर दिया।

इस विश्व कप में यह पहला मौका है जब इंग्लैंड की टीम आलआउट हुई है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही और 18 रन तक उसके दो विकेट गिर गए। इंग्लैंड इसके बाद संभल नहीं पाया और उसने 61 रन तक जाते-जाते अपने छह विकेट गंवा दिए। इंग्लैंड का सातवां विकेट 91 के स्कोर पर गिरा। लेकिन इसके बाद जेम्स रू और जेम्स सेल्स ने आठवें विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने का प्रयास किया।

India are the 2022 ICC U19 Men's Cricket World Cup champions

They beat England by four wickets in the #U19CWC final #ENGvIND pic.twitter.com/e4uhN2Pbqb

— ICC (@ICC) February 5, 2022
जेम्स ने 116 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 95 रन बनाये। जेम्स को रवि ने आठवें बल्लेबाज के रूप में आउट किया। रवि ने तीन गेंद बाद थॉमस ऐस्पिनवॉल का विकेट भी झटक लिया। राज और रवि दोनों के चार-चार विकेट हो चुके थे लेकिन राज बावा ने जॉशुआ बॉयडेन को आउट कर फ़ाइनल में पांच विकेट लेने की उपलब्धि अपने नाम कर ली। राज बावा ने 9.5 ओवर में 31 रन देकर पांच विकेट झटके जबकि रवि ने नौ ओवर में 34 रन पर चार विकेट अपने नाम किये। एक विकेट कौशल ताम्बे के हिस्से में आया। जेम्स सेल्स 65 गेंदों में 34 रन बनाकर नाबाद लौटे।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अपना पहला विकेट दूसरी गेंद पर ही गंवा दिया। अंगकृष रघुवंशी खाता खोले बिना आउट हो गए। हरनूर सिंह 21 रन बनाकर टीम के 49 के स्कोर पर आउट हुए। शेख रशीद 50 रन बनाकर 95 के स्कोर पर पवेलियन लौटे।कप्तान यश धुल 17 रन बनाकर 97 के स्कोर पर आउट हुए।



निशांत और राज बावा ने पांचवें विकेट के लिए 67 रन जोड़कर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया। राज बावा 54 गेंदों पर 35 रन बनाकर टीम के 164 के स्कोर पर आउट हुए। कौशल ताम्बे नौ गेंदों में एक रन बनाकर 176 के स्कोर पर आउट हुए। लेकिन निशांत सिंधु ने संयम से खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया।
दिनेश बाना ने पांच गेंदों में नाबाद 13 रन बनाकर भारत को पांचवीं बार विश्व चैंपियन बना दिया। निशांत 54 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 50 रन बनाकर नाबाद रहे। राज बावा को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी