7 विकेट से दूसरा टेस्ट जीता भारत, दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज हुई 1-1 से बराबर

WD Sports Desk

गुरुवार, 4 जनवरी 2024 (17:14 IST)
7 विकेट से दूसरे टेस्ट में भारत की जीत
साल 2024 और केपटाउन में भारत की पहली जीत
मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह रहे जीत के हीरो


INDvsSA यशस्वी जायसवाल की ताबड़तोड़ पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-1 से बराबर की। 79 रनों का पीछा करने उतरी भारत ने 12 ओवरों में ही 3 विकेट खोकर 80 रन बना लिए।

आज सुबह 62 पर 3 विकेट से आगे खेलने वाली दक्षिण अफ्रीका को पहले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने झटका दे दिया। उन्होंने बेडिनगम का विकेट चटकाया। इसके बाद लगातार विकेट गिरते रहे लेकिन एडम मार्करम शतक बना गए। कुल 176 रनों पर दक्षिण अफ्रीका आउट हो गई और भारत को जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य मिला।

पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका ने 55 रन बनाए जबकि भारत ने 153 रन बनाए थे। लक्ष्य का पीछा यशस्वी जायसवाल ने शुरुआत से ही आक्रामक अंदाज से किया और मैच एक तरफा बना दिया। हालांकि भारत ने जायसवाल, गिल और कोहली का विकेट गंवाया। विजयी शॉट श्रेयस अय्यर के बल्ले से आया।

दक्षिण अफ्रीका ने सुबह तीन विकेट पर 62 रन से आगे खेलना शुरू किया, तब मार्कराम 36 रन पर खेल रहे थे। पर जल्द ही डेविड बेडिंघम (11 रन) स्टंप के पीछे कैच आउट हुए और काइल वेरेयने (09 रन) लेंथ गेंद पर गैर जरूरी पुल शॉट खेलने के चक्कर में पवेलियन लौट गये।

दूसरे छोर पर विकेटों के गिरने से मार्कराम ने कम अनुभवी मुकेश कुमार (10 ओवर में 56 रन देकर दो विकेट) और प्रसिद्ध कृष्णा (चार ओवर में 27 रन देकर एक विकेट) के खिलाफ आक्रामकता बरतनी शुरू की। कृष्णा अपनी पदार्पण श्रृंखला में भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की कमजोर कड़ी रहे हैं।

ALSO READ: फॉर्म में लौटे इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने जड़ा साल 2024 का पहला शतक

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के क्षेत्ररक्षकों को अच्छी तरह सजाने के बावजूद मार्कराम आसानी से बाउंड्री लगाते रहे, उन्होंने 17 चौके और प्रसिद्ध कृष्णा पर दो गगनदायी छक्के जड़े।

सुबह के सत्र में बुमराह पूरी तरह से लय में थे जिससे दक्षिण अफ्रीका ने लगातार विकेट गंवा दिये।दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट पर 62 रन से शुरूआत की और जल्द ही मध्यक्रम के आउट होने से उसका स्कोर सात विकेट पर 111 रन हो गया। इस दौरान मार्कराम ने कागिसो रबाडा (02) के साथ मिलकर 51 रन की भागीदारी निभायी।

वेबदुनिया पर पढ़ें