भारत ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (19:03 IST)
INDvsAUS भारतीय महिला टीम ने शुक्रवार को टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर आज यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम इस मुकाबले में चार तेज गेंदबाजों और दो स्पिनर के साथ मैदान में उतर रही है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम में डार्सी ब्राउन और ग्रेस हारिस की वापसी हुई है। जबकि किम गार्थ और अलाना किंग बाहर किया गया हैं।

 Toss Update from DY Patil Stadium

Captain @ImHarmanpreet has won the toss & #TeamIndia have elected to bowl against Australia in the first #INDvAUS T20I.

Follow the Match  https://t.co/rNWyVNHrmk@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/SmXU3YuUhO

— BCCI Women (@BCCIWomen) January 5, 2024
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत: - स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमाह रॉड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, पूजा वस्त्रकर, श्रेयंका पाटिल, रेणुका सिंह और तितास साधु।

 A look at #TeamIndia's Playing XI

Follow the Match  https://t.co/rNWyVNHrmk#INDvAUS | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/m4I2qbLgXl

— BCCI Women (@BCCIWomen) January 5, 2024
ऑस्ट्रेलिया: - अलिसा हीली (कप्तान) बेथ मूनी, तालिया मैक्ग्रा, एलिस पेरी, ऐश्ली गार्डनर, फीबी लिचफील्ड, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहम, डार्सी ब्राउन और मेगन शूट।

वेबदुनिया पर पढ़ें