INDvsAFG 14 महीने बाद वापसी पर ही टॉस जीते रोहित, अफगान के खिलाफ चुनी गेंदबाजी

गुरुवार, 11 जनवरी 2024 (19:02 IST)
INDvsAFG भारत ने पहले टी-20 मुकाबले में गुरुवार को टॉस जीतकर अफगानिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने14 महीने बाद ही बतौर कप्तान वापसी पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। रोहित 2022 में खेले गए टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल के बाद पहल बार टी-20 में भारतीय टीम की कप्तानी कर रहे हैं। भारतीय टीम मे जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर तरजीह दी गई है। यह जितेश का घरेलू मैदान है।

#TeamIndia Captain @ImRo45 wins the toss and elects to bowl first in the 1st T20I.

A look at our Playing XI for the game.

Live - https://t.co/hhj7wGbXqt #INDvAFG @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/AUlCcYwCXP

— BCCI (@BCCI) January 11, 2024
दोनों टीमें इस प्रकार है:-

भारत : रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, ज‍ितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्‍नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार।

 STARTING XI
Here's our XI for the first match against India.
Go well Atalano! #AfghanAtalan | #INDvAFG2024 | @IntexBrand | @EtisalatAf | @LavaMobile pic.twitter.com/xPKmQkmpGl

— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 11, 2024
अफगानिस्‍तान : रहमानुल्‍लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जदरान (कप्‍तान), रहमत शाह, अजमतुल्‍लाह ओमरजई, मोहम्‍मद नबी, नजीबुल्‍लाह जदरान, करीम जनत, गुलाबदीन नैब, फजलहक फारूकी, नवीन उल हक और मुजीब उर रहमान।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी