भारत ने जीता अंडर-19 विश्व कप, बीसीसीआई ने दिया यह इनाम...
शनिवार, 3 फ़रवरी 2018 (14:11 IST)
नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर रिकॉर्ड चौथी बार अंडर-19 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के लिए नकद पुरस्कारों का ऐलान किया है।
भारत ने न्यूजीलैंड के माउंट माउंगानुइ में शनिवार को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार अंडर-19 विश्व कप जीता।
बीसीसीआई ने ट्वीट कर कहा कि कोच राहुल द्रविड़ को 50 लाख रुपए, भारतीय टीम के प्रत्येक सदस्य को 30 लाख रुपए और सहयोगी स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 20-20 लाख रुपए दिए जाएंगे।