ICC Women T20 विश्व कप में भारत की लगातार दूसरी जीत, बांग्लादेश को 18 रनों से हराया
सोमवार, 24 फ़रवरी 2020 (20:01 IST)
पर्थ। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के ग्रुप 'ए' में आज भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को 18 रनों से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। इससे पहले भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हराया था।
भारत ने W.A.C.A. क्रिकेट स्टेडियम पर भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 142 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 124 रन ही बना सकी।
भारतीय पारी में शैफाली वर्मा के 39 और जेमिमाह रॉड्रिक्स के 34 रन विशेष उल्लेखनीय रहे, जिसकी बदौलत टीम का स्कोर 20 ओवर में 142 रन तक पहुंच पाया।
भारत ने यह जीत कितनी सहजता से हासिल की, इसका अंदाजा यहीं से लगाया जा सकता है कि बांग्लादेश को अंतिम 6 गेंदों पर 22 और अंतिम गेंद पर 20 रन की जरूरत थी। शिखा ने अंतिम ओवर शानदार डाला और पहली गेंद पर विकेट निकालने के साथ ही केवल 3 रन ही दिए।
जीत के लिए 143 रनों का पीछा कर रही बांग्लादेश की टीम ने 11.3 ओवर में 66 रन पर 4 विकेट खो दिए थे। आउट होने वाली बल्लेबाज थी शमीमा सुल्ताना (3), मुर्शिदा खातून (30), संजीदा इस्लाम (10) और फरगाना होक (0)।
इसके बाद निगार सुल्ताना फातिमा खातुन को साथ लेकर पारी को आगे बढ़ाया। फातिमा 17 और सुल्ताना 35 रन बनाकर आउट हो गई। बांग्लादेश की शेष बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजी का सामना नहीं कर सकी और उसने एक तरह से आत्मसमर्पण कर डाला।
उल्लेखनीय है कि पहले टी20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से मात दी थी। मैच में पूनम यादव ने शानदार गेंदबाजी कर 4 विकेट लेकर भारत को जीत दिलाई थी।