भारत ने तीसरे वनडे में चार बदलाव किए हैं। उपकप्तान केएल राहुल को चोट के चलते बाहर बैठे हैं। वहीं दीपक हुड्डा और युजवेंद्र चहल को बाहर बैठाया गया है।रोहित ने कहा, ''हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं, यह कुछ ऐसा है जो हम हमेशा से करना चाहते थे। बोर्ड पर हम हमेशा रन लगाना चाहते हैं और गेंदबाजों को स्कोर डिफेंड करने का मौका देना चाहेंगे। आपको बस वही करना है जो आप एक टीम के रूप में हासिल करना चाहते हैं। हमें गेंदबाजों पर पूरा भरोसा है, तो चलिये इसे आजमाते हैं।''Toss Update @ImRo45 has won the toss & #TeamIndia have elected to bowl against West Indies in the third @Paytm #INDvWI ODI.
— BCCI (@BCCI) February 11, 2022
Follow the match https://t.co/9pGAfWtQZV pic.twitter.com/UbmrVGu2jK
कोविड से उबर कर शिखर धवन और श्रेयस अय्यर फिट हैं और अंतिम ग्यारह का हिस्सा हैं वहीं कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा दीपक चाहर को भी टीम में शामिल किया गया है।शार्दुल ठाकुर को टीम से बाहर बैठाया गया है।Team News
— BCCI (@BCCI) February 11, 2022
changes for #TeamIndia as Shikhar Dhawan, Shreyas Iyer, Deepak Chahar & Kuldeep Yadav replace KL Rahul, Deepak Hooda, Shardul Thakur & Yuzvendra Chahal in the team. #INDvWI @Paytm
Follow the match https://t.co/9pGAfWtQZV
Here's our Playing XI pic.twitter.com/BrCxdkHRRg
India won the toss and will BAT first in the 3rd ODI!
PLAYING XI : Hayden Walsh Jr. comes in for Hosein#INDvWI #MenInMaroon pic.twitter.com/n8jFN3kXdE
— Windies Cricket (@windiescricket) February 11, 2022वहीं वेस्टइंडीज की टीम में एक बदलाव है स्पिनर अकली हुसैन की जगह हेडन वॉल्श को शामिल किया गया है। आज भी वेस्टइंडीज की कप्तानी निकोलस पूरन कर रहे हैं क्योंकि कीरन पोलार्ड अभी भी चोटिल हैं।