INDvsWI वनडे मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया

गुरुवार, 27 जुलाई 2023 (18:48 IST)
INDvsWI भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में गुरुवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।इस मैच में मुकेश कुमार भारत के लिये 50 ओवर प्रारूप में पदार्पण कर रहे हैं।

रोहित ने टॉस के बाद कहा, "हम पहले फील्डिंग करेंगे। इसका कोई विशेष कारण नहीं है। हम कुछ अलग चीज़ें आज़माने जा रहे हैं। हम विश्व कप में स्पष्ट मानसिकता के साथ उतरना चाहते हैं। हमारे लिये नतीजे भी अहम हैं। कई बार हम अलग-अलग खिलाड़ियों को आजमाते हैं लेकिन परिणाम हमारे लिये महत्वपूर्ण होते हैं। हमारे पास चार तेज गेंदबाज और दो स्पिनर हैं।"

वेस्ट इंडीज के कप्तान शाई होप ने कहा, "हर सीरीज़ बहुत मायने रखती है। हर मैच जरूरी है और हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहते हैं। हमारे पास कुछ अच्छे स्पिनर भी हैं। हम पिच पर अच्छा स्कोर खड़ा करने की कोशिश करेंगे। यहां थोड़ी नमी होगी और हमें शुरुआत में सावधानी से बल्लेबाजी करनी होगी।"

एकदिवसीय शृंखला से पहले भारत ने विंडीज को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से मात दी थी। उस सीरीज में भारत के अग्रणी तेज गेंदबाज रहे मोहम्मद सिराज टखने में दर्द की शिकायत के बाद स्वदेश लौट गये हैं और सीमित ओवर शृंखलाओं में हिस्सा नहीं लेंगे।(एजेंसी)

A look at our Playing XI for the 1st ODI against West Indies.

Live - https://t.co/lFIEPnpOrO…… #WIvIND pic.twitter.com/xTjWtwcshQ

— BCCI (@BCCI) July 27, 2023
भारत एकादश : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।

Jayden Seales marks his return to International cricket in today's playing XI.#RallywithWI #WIHome pic.twitter.com/Wdx6AQ5eOa

— Windies Cricket (@windiescricket) July 27, 2023
विंडीज एकादश : शाई होप (विकेटकीपर/कप्तान), काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, एलिक अथानाज़, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, यानिक कारिया, डोमिनिक ड्रेक्स, जेडेन सील्स, गुडाकेश मोती।

वेबदुनिया पर पढ़ें