'भारत के पास कुश्ती में प्रतिभा की कमी नहीं'

सोमवार, 31 अगस्त 2015 (17:24 IST)
नई दिल्ली। डब्ल्यूडब्ल्यूई के स्टार पहलवान मार्क जेर्रोल्ड हेनरी का मानना है कि भारत में कुश्ती के क्षेत्र में प्रतिभा की कमी नहीं है और विश्व प्रसिद्व डब्ल्यूडब्ल्यूई जल्द ही देश में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकता है।
हेनरी ने भारत के हाल के दौरे में कहा क‍ि मैंने भारत में बहुत अधिक प्रतिभा देखी। असल में हम भारत से दो लड़कों को लेकर गए जो अभी ओरलैंडो में अभ्यास कर रहे हैं और हम उनसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं। डब्ल्यूडब्ल्यूई में निश्चित रूप से भारत की उपस्थिति होगी। यह कभी भी हो सकता है।
 
भारत के बड़े बाजार होने के कारण डब्ल्यूडब्ल्यूई पहली बार 2002 में अपने सुपरस्टार को भारत दौरे पर लाया था। इसी के तहत विश्व हैवीवेट चैंपियन हेनरी ने भी कुश्ती को बढ़ावा देने और युवा पहलवानों को प्रोत्साहित करने के लिए यहां का दौरा किया था।
 
उन्होंने कहा‍ कि यदि बाजार में हमारी मांग होगी और टिकट बिकते हैं तो निश्चित तौर पर हम वापस आएंगे। यदि लोग आते हैं और टिकट खरीदते हैं तो हम अक्सर यहां आते रहेंगे। (भाषा) 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें