बारिश और खराब मौसम के कारण दिन में 60.2 ओवर का ही खेल हो पाया। बारिश के कारण जब दिन का खेल जल्दी खत्म किया गया तब भरत 70 जबकि मोहम्मद शमी 18 रन बनाकर खेल रहे थे। भरत ने 111 गेंद की अपनी पारी में अब तक आठ चौके और एक छक्का जड़ा है।|
— Leicestershire Foxes (@leicsccc) June 23, 2022
The first @BCCI wicket falls, as Gill gets a thin edge through to Pant. @w_davis44 claims the scalp.
IND 40/1
: https://t.co/adbXpw0FcA
#IndiaTourMatch | #LEIvIND pic.twitter.com/YtupIRIuoR
| Rohit (25) c Sakande, b Walker.
Rohit pulls a short ball from @RomanWalker17 up into the sky, @AbiSakande is under the catch. @imVkohli walks to the middle. Watch him bat.
— Leicestershire Foxes (@leicsccc) June 23, 2022भारत के लिए शीर्ष क्रम का ध्वस्त होना हालांकि चिंता का विषय रहा। टीम ने 81 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे। इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान खराब फॉर्म से जूझ रहे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (25) और विराट कोहली (33) ने एक बार फिर निराश किया। ये दोनों स्टार बल्लेबाज क्रीज पर टिकने के बावजूद बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे।
| Iyer (0) c Pant, b Krishna.
A wicket made in India as @prasidh43 gets his @BCCI caught behind.
Jadeja joins @imVkohli. Watch them bat
— Leicestershire Foxes (@leicsccc) June 23, 2022लीसेस्टरशर के 21 साल के युवा तेज गेंदबाज रोमन वॉकर ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और 24 रन देकर पांच विकेट चटकाए। विल डेविस ने उनका अच्छा साथ निभाते हुए दो विकेट हासिल किए।
| Jadeja (13) lbw Walker.
in the morning for @RomanWalker17. He pins Jadeja in front for 13.
@imVkohli is unbeaten on 8. Bharat joins him.
Watch them bat.
— Leicestershire Foxes (@leicsccc) June 23, 2022रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित और शुभमन गिल (28 गेंद में 21 रन) पारी का आगाज किया। गिल अच्छी लय में दिखे लेकिन डेविस ने उन्हें विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराके लीसेस्टरशर को 10वें ओवर में 35 रन के स्कोर पर पहली सफलता दिलाई। गिल ने अपनी पारी में चार चौके मारे।
| Kohli (33) lbw Walker.@RomanWalker17 strikes again! This time he hits the pads of Kohli, and after a long wait the umpire's finger goes up.
Out or not out?
IND 138/6
: https://t.co/adbXpwig48
#IndiaTourMatch | #LEIvIND pic.twitter.com/iE9DNCUwLO
— Leicestershire Foxes (@leicsccc) June 23, 2022कृष्णा ने श्रेयस अय्यर को खाता खोले बिना पंत के हाथों कैच कराके भारत का स्कोर 21वें ओवर में चार विकेट पर 55 रन किया।चोट के कारण आईपीएल के अंतिम चरण से बाहर रहे आलराउंडर रविंद्र जडेजा (13) वॉकर का तीसरा शिकार बने।
| Thakur (6) bowled Walker.
The @BCCI all-rounder shoulders arms to a straight one that goes on to crash into the stumps.
fer for @RomanWalker17.
— Leicestershire Foxes (@leicsccc) June 23, 2022कोहली और भरत ने छठे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी करके पारी को संभाला लेकिन वॉकर ने पूर्व भारतीय कप्तान को पगबाधा करके भारत को छठा झटका दिया। कोहली ने 69 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का जड़ा।वॉकर ने शारदुल ठाकुर (06) को पगबाधा करने पांचवां विकेट हासिल किया जिससे भारत का स्कोर सात विकेट पर 148 रन हो गया।
| Yadav (23) c Evison, Davis.
A great catch by @EvisonJoey at deep mid-wicket gives @w_davis44 his second of the innings.
IND 214/8
— Leicestershire Foxes (@leicsccc) June 23, 2022भरत ने इसके बाद उमेश यादव (23) के साथ आठवें विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया। भरत ने एबिडाइन सेकेंड पर दो रन के साथ 93 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।