इंग्लैंड (97) और पाकिस्तान (97) पांचवें और छठे स्थान पर हैं। बांग्लादेश 39 रेटिंग अंकों के साथ नौवें स्थान पर है। बांग्लादेश के पास इस टेस्ट मैच में गंवाने के लिए कुछ भी नहीं है। यदि भारत इस मैच में हारता है तो वह 95 अंकों पर खिसक जाएगा और साथ ही सातवें स्थान पर गिर जाएगा।