गांगुली ने कहा कि टीम इंडिया को अगले एक-दो महीनों में नया कोच मिल जाएगा हालांकि मैं यह निश्चित तौर पर नहीं कह सकता हूं कि 11 जून से शुरू हो रहे जिम्बाब्वे दौरे के पहले यह संभव हो पाएगा कि नहीं, क्योंकि इस दौरे के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है।
उल्लेखनीय है कि जिम्बाब्वे दौरे के बाद टीम इंडिया को जुलाई-अगस्त में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वेस्टइंडीज जाना है। पिछले कोच डंकन फ्लेचर के कोच पद से हटने के बाद टीम इंडिया टीम निदेशक रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में ही खेल रही थी लेकिन शास्त्री का कार्यकाल भी पिछले महीने समाप्त होने के बाद अब टीम को अपने नए कोच की तलाश है।