कोच पद के लिए विज्ञापन निकालेगा बीसीसीआई

रविवार, 22 मई 2016 (20:19 IST)
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नवनियुक्त अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने रविवार को कहा कि बोर्ड टीम इंडिया के खाली पड़े कोच पद के लिए जल्द ही विज्ञापन निकालेगा।
ठाकुर ने कहा कि हम कोच पद के लिए जल्द से जल्द विज्ञापन निकालेंगे और कोच पद के लिए आवेदन भरने की अंतिम तारीख 10 जून होगी। जो भी व्यक्ति इस पद के लिए इच्छुक होगा वह इस अवधि के भीतर आवेदन कर सकता है। आवेदकों के बारे में अंतिम निर्णय इसके बाद लिया जाएगा। 
 
ठाकुर के अलावा बीसीसीआई की सलाहकार समिति के सदस्य टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान सौरव गांगुली ने भी टीम इंडिया को जल्द ही नए कोच मिलने की संभावना जताई।
 
गांगुली ने कहा कि टीम इंडिया को अगले एक-दो महीनों में नया कोच मिल जाएगा हालांकि मैं यह निश्चित तौर पर नहीं कह सकता हूं कि 11 जून से शुरू हो रहे जिम्बाब्वे दौरे के पहले यह संभव हो पाएगा कि नहीं, क्योंकि इस दौरे के लिए अब ज्यादा समय नहीं बचा है।
 
उल्लेखनीय है कि जिम्बाब्वे दौरे के बाद टीम इंडिया को जुलाई-अगस्त में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वेस्टइंडीज जाना है। पिछले कोच डंकन फ्लेचर के कोच पद से हटने के बाद टीम इंडिया टीम निदेशक रवि शास्त्री के मार्गदर्शन में ही खेल रही थी लेकिन शास्त्री का कार्यकाल भी पिछले महीने समाप्त होने के बाद अब टीम को अपने नए कोच की तलाश है।
 
डे-नाइट टेस्ट के बारे में गांगुली ने कहा कि क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारूप टेस्ट क्रिकेट में यह बदलाव एक सराहनीय कदम है। बोर्ड ने इस वर्ष के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान पहले डे नाइट टेस्ट को कराने की घोषणा कर दी है जो कि एक उत्साहजनक कदम है। (वार्ता) 

वेबदुनिया पर पढ़ें