दोनों टेस्ट चूंकि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा हैं तो कोहली टेस्ट टीम में रहेंगे। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बारे में भी यही फैसला लिया जा सकता है। चयन समिति मध्य क्रम के संयोजन पर भी बात करेगी, जो विश्व कप सेमीफाइनल से भारत के बाहर होने का अहम कारण रहा। चौथे नंबर को पक्का करना बेहतर जरूरी है।
समझा जाता है कि मध्य क्रम को लेकर सबसे ज्यादा माथापच्ची होगी। चयनकर्ताओं के पास कर्नाटक के मयंक अग्रवाल और मनीष पांडे और मुंबई के श्रेयस अय्यर के रूप में विकल्प हैं, जो घरेलू स्तर पर लगातार अच्छा खेल रहे हैं।
दिनेश कार्तिक और केदार जाधव के नाम पर विचार की संभावना नहीं है, जो विश्व कप में नाकाम रहे। केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का चयन तय है। नए चेहरों में राहुल चाहर और नवदीप सैनी के अलावा खलील अहमद, दीपक चाहर और आवेश खान के नाम पर भी विचार किया जा सकता है।