भारत 22 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क में जब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने उतरेगा तो यह उसका 500वां टेस्ट होगा। भारत ने अब तक 499 टेस्टों में से 129 जीते हैं, 157 हारे हैं, एक टाई खेला है और 212 टेस्ट ड्रॉ रखे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 54 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से 18 जीते हैं, 10 हारे हैं और 26 ड्रॉ खेले हैं।
भारत ने 2013-14 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था और दो टेस्टों की सीरीज 0-1 से गंवाई थी। भारतीय टीम हाल में कुछ समय के लिए नंबर एक बनी थी, लेकिन पाकिस्तान के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर करा लेने और भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ हो जाने से भारत की नंबर एक रैंकिंग छिन गई थी और पाकिस्तान टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बन गया।
न्यूजीलैंड ने भारत आने से पहले दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था, जहां उसने दो टेस्टों की सीरीज 0-1 से गंवाई थी, लेकिन भारत दौरे में न्यूजीलैंड की टीम बेहतर प्रदर्शन कर अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी। (वार्ता)