श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद भारत को अपना शीर्ष रैंकिंग स्थान बरकरार रखने के लिए पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में जीतने की जरूरत थी। पाकिस्तानी कप्तान मिस्बाह उल हक ने कहा कि खेल के सबसे पारंपरिक प्रारूप में शीर्ष रैंकिंग हासिल करने से बढ़िया कोई अहसास नहीं हो सकता। इसी के लिए क्रिकेटर खेलते हैं और अपने करियर में इसे हासिल करना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे लिये नंबर एक रैंकिंग गंतव्य नहीं है बल्कि यात्रा का हिस्सा है। हमारा लंबे समय का उद्देश्य और रणनीति हमेशा प्रतिस्पर्धी बने रहने की, अच्छे क्रिकेट से शीर्ष टीमों को हमेशा चुनौती देना जारी रखने और एक बार फिर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली टीम बनने की है जैसे कि पाकिस्तानी टीम वर्षों पहले थी। अगर हम लगातार इसे हासिल करते रहे तो मुझे पूरा भरोसा है कि हमें और सफलताएं मिलेंगी। (भाषा)