नई दिल्ली। चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के हाथों चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में बड़ी हार के साथ खिताब गंवाने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को सोमवार को आईसीसी की ताजा जारी वनडे रैंकिंग में 1 स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है और वह खिसककर 3रे नंबर पर जबकि पहली बार चैंपियन बनी पाकिस्तान 8वें स्थान से उठकर 6ठे नंबर पर पहुंची है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में गत चैंपियन की हैसियत से उतरी विराट कोहली की 'टीम इंडिया' टूर्नामेंट से पूर्व 118 अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर थी लेकिन लंदन में रविवार को हुए फाइनल में 180 रनों की बड़ी हार झेलने के बाद वह रैंकिंग में 1 स्थान गिर गई है। भारत को साथ ही 2 अंकों का नुकसान भी हुआ है और अब उसके 116 रेटिंग अंक हो गए हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 8वें स्थान पर रहकर किनारे से क्वालीफाई करने वाली पाकिस्तानी टीम ने न सिर्फ टूर्नामेंट में पहली बार फाइनल तक का सफर तय किया बल्कि सरफराज अहमद की टीम खिताब तक हासिल करने में सफल रही, जो उसकी आईसीसी टूर्नामेंटों में तीसरी सबसे बड़ी जीत है। इसकी बदौलत पाकिस्तान रैंकिंग में 2 स्थान उठकर 8वें से 6ठे पायदान पर पहुंच गया है।
पाकिस्तान के पास अब 95 रेटिंग अंक हैं। उससे आगे चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान इंग्लैंड 113 अंकों के साथ 4थे और न्यूजीलैंड 111 अंकों के साथ 5वें पायदान पर है। टूर्नामेंट में पहली बार सेमीफाइनल तक पहुंची बांग्लादेशी टीम 7वें स्थान पर है और उसके 94 रेटिंग अंक हैं जबकि श्रीलंका खिसककर 8वें नंबर पर पहुंच गई है जिसके पास 93 रेटिंग अंक हैं। वेस्टइंडीज (77) और अफगानिस्तान (54) 9वें और क्रमश: 10वें नंबर पर हैं। (वार्ता)