बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

WD Sports Desk

बुधवार, 11 सितम्बर 2024 (16:03 IST)
BANvsIND भारत बनाम बांग्लादेश की सीरीज शुरु होने में अब कुछ ही वक्त बाकी रह गया है। पहला टेस्ट चेन्नई के चेपॉक पर 19 सितंबर से खेला जाने वाला है। भारत और बांग्लादेश देशों के बीच माहौल तनावपूर्ण है। यही कारण है कि भारतीय फैंस ने इस सीरीज को लेकर अपनी कई मांगे रखी थी।

एक्स यानि कि ट्विटर पर कई भारतीय फैंस ने इस सीरीज का बहिष्कार करने की मांग की थी। वहीं कई ने तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को टैग करके यह कहा था कि यह सीरीज रद्द हो जानी चाहिए।

वहीं खेल का पहलु समझ रहे कुछ भारतीय फैंस यह कहना चाह रहे कि कम से कम भारतीय क्रिकेटर्स  बांग्लादेशी हिंदूओं के लिए बांह पर बांधेगे काली पट्टी पहनकर तो खेलें क्योंकि साल 2021 के विश्वकप में वह Black Lives Matter अभियान के तहत अमेरिका में रंग भेद का शिकार हुए जोर्ज फ्लॉयड के लिए अपने घुटने तक टेक चुके हैं।

One black man George Floyd was kiIIed in faraway US.

Indian cricket team took a knee in protest.

More than 200 Hindus have been kiIIed in neighboring Bangladesh.

Indian team is all set to invite, host and play with Bangladesh.

Kahan se laate hai itni nauktanki aur hypocrisy? pic.twitter.com/2U2TQQVfiM

— True Indology (@TrueIndology) September 6, 2024

31% of the world's population (2.5 billion people) watch cricket. That's a huge number.

If the GoI/BCCI refuses to host Bangladesh for cricket this month in protest against the attacks on minorities, or (if they are too scared/greedy to do that), make the team take a knee or…

— THE SKIN DOCTOR (@theskindoctor13) September 7, 2024

Unpopular Opinion- The Indian Team should wear a black band on their cricket jerseys when they play Bangladesh in Test Matches in two weeks. Nothing against their players or board. But we should make a statement in solidarity with the Hindus in Bangladesh in the Test match.

— Aadit Kapadia (@ask0704) September 7, 2024

If India cancels the BD tour, it will lose points for the ICC test championship

The only party to lose in all this is India.

It is better to let the series go but make the players wear a black band and hold 2 min silence before each game.

— Niks (@niks_1985) September 8, 2024
बांग्लादेश की इस सीरीज को अगर रद्द कर दिया जाता तो भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 16 अहम अंक (2 टेस्ट जीत) गंवा देता। ऐसे में आगामी बोर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में उसको 1 से ज्यादा टेस्ट जीतने पड़ते।

हालांकि  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इस सीरीज को लेकर सुनिश्चित है।लेकिन बोर्ड को स्थानीय फैंस का गुस्सा झेलना पड़ रहा है। अब बोर्ड क्रिकेटर्स को काली पट्टी बांधने की अनुमति देता है या नहीं यह देखना होगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी