रोमांचक मुकाबले में भारतीय महिला टीम आखिरी गेंद पर हारी T20I मैच

WD Sports Desk

सोमवार, 14 जुलाई 2025 (12:29 IST)
ENGvsIND  शार्लेट डीन (तीन विकेट), सोफी एकल्सटन (दो) विकेट की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद सोफिया डंकली (46) और डेनिएल वायट (56) रनों की शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड की महिला टीम ने पांचवें टी-20 मुकाबले में भारत को पांच विकेट से हरा दिया। हालांकि भारत ने 3-2 से सीरीज अपने नाम कर ली। भारतीय महिला टीम ने पहली बार इंग्लैंड जाकर कोई टी-20 सीरीज जीती है।

168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड के लिए सोफिया डंकली और डेनिएल वायट की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी कर टीम के जीत की नींव रखी। 11वें ओवर में राधा यादव ने सोफिया डंकली 30 गेंदों में (46) को बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। अगले ही ओवर में दीप्ति शर्मा ने डेनिएल वायट 37 गेंदों में (56) को आउटकर भारत की उम्मीदों को जगाया। इसके बाद 16वें ओवर में दीप्ति ने माया बाउचियर (16) को आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया। अरुंधति रेड्डी ने 20 ओवर में कप्तान टैमी बोमॉन्ट 20 गेंदों में (30) और एमी जोंस (10) को आउटकर मैच को रोमांचक बना दिया।

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने आखिरी दो गेंदों पर दो सिंगल्स लेकर स्कोर 168 कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी। राधा यादव और आखिरी ओवर में उनका वह कैच बार-बार याद किया जाएगा क्योंकि उन्होंने दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन किया। हालांकि भारतीय टीम यह सीरीज 3-2 से जीत ली। मैच में तीन महत्वपूर्ण विकेट लेने वाली शार्लेट डीन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ और सीरीज में 10 विकेट लेने वाली श्री चारणी को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया।

भारत की ओर से अरुंधति रेड्डी और दीप्ति शर्मा ने दो-दो विकेट लिये। राधा यादव ने एक बल्लेबाज को आउट किया।



Congratulations to #TeamIndia on winning the #ENGvIND T20I series 3⃣-2⃣  pic.twitter.com/7gnbsn6F7H

— BCCI Women (@BCCIWomen) July 12, 2025
इससे पहले आज यहां इंग्लैंड की महिला टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने शेफ़ाली वर्मा (75) और ऋचा घोष (24) की शानदार पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 167 रनों का स्कोर खड़ा किया। भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अपने दो विकेट 19 रन के स्कोर पर गवां दिये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आयी कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शेफाली वर्मा के साथ पारी को संभालने का प्रयास किया। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच 66 रनों की साझेदारी हुई। 10वें ओवर में शार्लेट डीन ने हरमनप्रीत कौर (15) को बोल्ड कर इस साझेदारी का अंत किया।

हरलीन देओल (चार), दीप्ति शर्मा (सात) रन बनाकर आउट हुई। शेफाली वर्मा ने 41 गेंदों में 13 चौके और एक छक्का लगाते हुए 74 रनों की पारी खेली। उन्हें शार्लेट डीन ने आउट किया। ऋचा घोष ने 16 गेंदों में 24 रन बनाये।इंग्लैंड की ओर से शार्लेट डीन ने तीन विकेट लिये। सोफी एकल्सटन को दो विकेट मिले। एमिली आरलट और लिंसी स्मिथ ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी