INDvsNZ कप्तान मंधाना ने चुनी न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी, हरमनप्रीत चोटिल

WD Sports Desk

गुरुवार, 24 अक्टूबर 2024 (14:01 IST)
INDvsNZ हरमनप्रीत कौर की गैरमौजूदगी में भारतीय महिला टीम की अगुवाई कर रही स्मृति मंधाना ने तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मुकाबले में गुरुवार को यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर चोट के कारण इस मैच को नहीं खेल रही है।

A look at our Playing XI for the 1st ODI.

Tejal Hasabnis and Saima Thakor make their debut for #TeamIndia.

Live - https://t.co/VGGT7lSkbv…… #INDvNZ@IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/AtDRdw9gCa

— BCCI Women (@BCCIWomen) October 24, 2024
बीसीसीआई ने यहां जारी मेडिकल अपडेट में कहा, ‘‘ हरमनप्रीत कौर चोटिल है और उन्हें पहले वनडे के लिए आराम दिया गया है। उनकी अनुपस्थिति में स्मृति मंधाना टीम का नेतृत्व करेंगी।’’भारतीय टीम ने साइमा ठाकोर और तेजल हसबनिस को पदार्पण का मौका दिया है।  (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी