#BoycottIPL हार के बाद फैंस का गुस्सा फूटा IPL पर, खिलाड़ी फ्रैंचाइजी के लिए लगाते हैं जी जान

गुरुवार, 23 मार्च 2023 (12:50 IST)
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया की सीरीज का अंत  ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में हुआ। पहला मैच हारकर भी ऑस्ट्रेलिया 2-1 से वनडे सीरीज जीतने में कामयाब हो गई। भारतीय टीम को यह सीरीज श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह के बिना खेलनी पड़ी लेकिन ऑस्ट्रेलिया भी कई चोटिल खिलाड़ियों और बीमारियों के बावजूद यह सीरीज जीतने में कामयाब रही।

ऐसे में भारतीय फैंस का गुस्सा आईपीएल यानि कि इंडियन प्रीमियर लीग पर निकला और फैंस ने माना कि फ्रैंचाइजी के लिए क्रिकेटर्स जी जान लगाकर खेलते हैं और जहां बात टीम इंडिया की आती है तो सब लचर प्रदर्शन करते हैं। इस ही साल भारत में वनडे विश्वकप भी होना है ऐसे में यह हार भारतीय फैंस पचा नहीं पाए और  इस कारण ट्विटर पर  भी ट्रैंड हुआ।

@BCCI After losing to Australia in women's World Cup final, now losing first bilateral series to Australia again. Be prepared to loose world test championship to Australia as well as men's world cup final also. Congratulations to our beloved BCCI in advance. #boycottipl

— bharat chandra deb (@bharatdeb) March 22, 2023

@BCCI #Boycottipl … Asia cup, world cup even onedayseries lost … Now playing for paid service… shame of team India….

— Pritesh Rajore (@pritesh_rajore) March 22, 2023

All statepaddler #boycottipl all of them play for money, no interest in country

— Jignesh Patel (@Jignesh42341355) March 22, 2023

Bas kuch dino ka intezar aur fir ye sab daharenge! Kahar dhayenge! Purple aur Orange cap ki race me koi kisi se kam nahi jayega! Time for @IPL ! Time to regain form! If there’s one thing we can do for #TeamIndia and @BCCI , #BoycottIPL, till we start winning ICC tournaments.

— Arindam Mukherjee (@freaky_arry) March 22, 2023

अब देखना ये बेशरम भारतीय क्रिकेटर आईपीएल में कितना शानदार खेलेंगे #boycottIPL#INDvAUS

— Vivek Pandey (@VivekPa80743177) March 22, 2023

#BoycottIPL Don’t go to any of the stadiums to watch the IPL matches. Indian Paisa League is degrading the standard of Indian Cricket and the players. Remuneration based on performances is the need of the hour! @BCCI knows only business. @ImRo45 and team is the biggest flop!

— Arindam Mukherjee (@freaky_arry) March 22, 2023

#INDvAUS jab tak India m cinema rahega log chutiye bante rahenge..tym to rephrase......jab tak India m IPL rahega Indian players paise kamate rahenge..advertisement krte rahenge international matches haarte rahenge aur Indian cricket fans ka chutiya kaat te rahenge..#boycottipl

— wave function (@Srikant26791877) March 22, 2023

IPL टीम से जुड़ने से पहले भारत की सफेद गेंद की टीम के खिलाड़ी लेंगे ब्रेक

भारत के जो खिलाड़ी आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला का हिस्सा हैं, उन्हें 31 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र में अपनी टीमों के शिविरों से जुड़ने से पहले तीन से चार दिन का संक्षिप्त ब्रेक मिलेगा।गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स अहमदाबाद में सत्र के शुरूआती मुकाबले में आमने सामने होंगे।

समझा जा सकता है कि विश्व कप को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों के कार्यभार प्रबंधन पर कड़ी नजर रखी जा रही है जिससे उन्हें आराम देना सर्वोपरि है।बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने नाम नहीं बताने की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘कुछ खिलाड़ी सीधे ही आईपीएल टीमों से जुड़ सकते हैं लेकिन उनके पास तीन-चार दिन का ब्रेक लेने का विकल्प होगा ताकि वे अपनी आईपीएल टीमों से जुड़ने से पहले घर पर कुछ आराम कर सकें। ’’

अगर खिलाड़ी सीधे ट्रेनिंग शिविर से जुड़ते हैं तो भी संभव नहीं है कि वे कम से कम अगले 72 घंटों में ट्रेनिंग करेंगे।बोर्ड के सूत्रों के अनुसार श्रेयस अय्यर पीठ की सर्जरी करायेंगे और आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे।

यह फैसला खिलाड़ी के सर्वश्रेष्ठ हित को ध्यान में रखते हुए किया गया है क्योंकि अभी सर्जरी से उन्हें अक्टूबर में होने वाले विश्व कप से पहले वापसी का मौका मिल सकता है। हालांकि इस समय उनके विश्व कप टीम में जगह बनाने की संभावना काफी कम दिख रही है।जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा दो खिलाड़ी हैं जो पहले ही पीठ की सर्जरी करा चुके हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें