भारत के मध्यक्रम का प्रदर्शन निरंतर नहीं रहा है और लगातार विफलताओं का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा है। वर्ष 2017 विश्व कप फाइनल में भारत ने 7 विकेट 28 रन के अंदर गंवा दिए थे और भारतीय टीम इंग्लैंड से 9 रन से हार गई थी। वहीं हाल में त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 155 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी टीम 144 रन पर सिमट गई थी जबकि एक समय उसका स्कोर 3 विकेट पर 115 रन था।
मंधाना ने कहा, ‘मध्यक्रम में निश्चित रूप से सुधार किया जा सकता है।’ वर्ष 2018 महिला टी20 विश्व कप में 1,000 टी20 अंतरराष्ट्रीय रन तक पहुंचने वाली तीसरी भारतीय मंधाना हाल में ऑस्ट्रेलिया में त्रिकोणीय सीरीज में शीर्ष रन स्कोरर भी रही थीं।
उन्होंने कहा, ‘ऐसी कुछ चीजें अब भी हैं जिन्हें हमें अपने बल्लेबाजी लाइन अप में देखना हैं और हम ऐसा करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। मध्यक्रम की मदद का सबसे बढ़िया तरीका है कि शीर्ष क्रम 20 ओवर तक बल्लेबाजी करे। मुझे लगता है कि शीर्ष 4 खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा समय तक बल्लेबाजी करने की जरूरत है।’