गेंदबाज ऐसे ही रन लुटाते रहे तो टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल

बुधवार, 21 सितम्बर 2022 (13:47 IST)
मोहाली: भारतीय टीम के गेंदबाज एशिया कप से कमजोर कड़ी बने हुए हैं। एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका से हारने के बाद यह माना जा रहा था कि जसप्रीत बुमराह टीम में वापस आएँगे और सब ठीक हो जाएगा।

लेकिन दूसरे गेंदबाज उनका इंतजार करते रहे और मोहाली में ऑस्ट्रेलिया लगातार रन बनाते रहे। 3 विकेट निकालने वाले अक्षर पटेल के अलावा सभी गेंदबाज बेअसर रहे। भुवनेश्वर कुमार से लेकर युजवेंद्र चहल तक सबने 11 रन प्रति ओवर की दर से रन दिए।

सबसे महंगे भुवनेश्वर कुमार रहे जिन्होंने 4 ओवरों में 52 रन दिए। वहीं लंबे समय बाद गेंदबाजी करने वाले हर्षल पटेल ने भी 4 ओवर में 49 रन दिए। दोनों की मध्यमगति गेंदो को कंगारूओं ने आसानी से सीमा पार पहुंचाया।

तेज गेंदबाजी को इस तरह आसानी से खेलने के कारण भारतीय फैंस ने गेंदबाजों खासकर भुवनेश्वर कुमार  और हर्षल पटेल पर ही टीम इंडिया के फैंस का गुस्सा फूटा।

Man of the Match
101 runs in 48 balls #INDvsAUS#Bhuvi pic.twitter.com/wDbxbrIa5P

— rdxrasel7 (@rdxrasel7) September 20, 2022

How I sleep knowing that Harshal patel and Bhuvneshwar Kumar will play for India in T20WC #INDvsAUS pic.twitter.com/a6iR43HrhO

— Registanroyals (@registanroyals) September 20, 2022

Coach dravid sir after seeing bowling of
Bhuvi , Chahal, Harshal Patel etc #INDvsAUS pic.twitter.com/s7BNHV1SAG

— Himanshu Rijhwani (@HimanshRx) September 20, 2022

Indian cricket fans on twitter to Harshal Patel and Bhuvi right now!
Well played Australia!#INDvsAUS pic.twitter.com/WW91TK91ra

— Vishal Verma (@VishalVerma_9) September 20, 2022

Bhuvneshwar 4 overs 52 runs
Harshal Patel 4 overs 49 runs
Chahal 3.2 overs 42 runs
Umesh Yadav 2 overs 27 runs

But not including Shami, Siraj, Avesh and Umran, India will lose. Jai ho politics#INDvsAUS pic.twitter.com/DzeIoD1r1F

— Hemendra Malviya  INC (@MalviyaHemendra) September 20, 2022

#bhuvneshwarkumar, Harshal 101 runs combination is worst. Aur yeh jayenge #T20WorldCup jeetane #IndianCricketTeam #INDvsAUS #RohitSharma #Bhuvi #chahal
Total disappointment  no. 1 T20 team can't be like this. pic.twitter.com/HP1BRta6Th

— Bade Aaram Se (@aaram_se) September 20, 2022

Welcome back to the academy, Harshal!
Just for fun#INDvsAUS pic.twitter.com/I8MMFKs730

— The Boy From Mars (@TheBoyFromMars2) September 21, 2022

गेंदबाजो और क्षेत्ररक्षकों से नाराज हुए कप्तान रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों पहले टी20 मैच में चार विकेट की हार के बाद खराब गेंदबाजी के प्रति निराशा जतायी। भारत ने मोहाली में खेले गये टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बनाये थे, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने इस लक्ष्य को आसानी के साथ चार गेंदें रहते हुए हासिल कर लिया।

रोहित ने मैच के बाद कहा, "मुझे नहीं लगता कि हमने अच्छी गेंदबाजी की। 200 रन बचाव करने के लिए एक अच्छा स्कोर है, और हमने मैदान में अपने मौके का फायदा नहीं उठाया। हमारे बल्लेबाजों की ओर से बहुत अच्छा प्रयास था, लेकिन गेंदबाज काफी नहीं थे। हमें इन चीजों पर गौर करने की जरूरत है, लेकिन इस मैच से हम यह समझ सकते हैं कि हमने क्या गलतियां कीं।"

उन्होंने कहा, "आप अंतिम चार ओवरों में 60 रन बनाने के लिए खुद पर भरोसा कर सकते हैं। हम समय पर अतिरिक्त विकेट नहीं ले पाए। अगर हम एक और विकेट लेते तो हालात कुछ और होते। आप हर रोज 200 रन नहीं बना सकते, आपको अच्छी बल्लेबाजी करने की जरूरत है। हार्दिक ने हमें वहां पहुंचाने के लिए वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की। हमें अगले मैच से पहले अपनी गेंदबाजी पर गौर करना होगा।"

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी